Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 May, 2025 01:42 PM

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में बीते बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी जान चली गई। हादसा गोसाईंगंज के शहजादेपुर गांव में हुआ, जहां 3 साल का दिव्यांश अपने ही घर के ट्रैक्टर से...
Lucknow News: लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में बीते बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी जान चली गई। हादसा गोसाईंगंज के शहजादेपुर गांव में हुआ, जहां 3 साल का दिव्यांश अपने ही घर के ट्रैक्टर से कुचला गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को दिव्यांश के पिता सुनील कुमार ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौटे थे। उन्होंने ट्रैक्टर को ढलान वाली जगह पर खड़ा किया और गियर लगाकर घर के अंदर चले गए। थोड़ी देर बाद उनका बेटा दिव्यांश ट्रैक्टर पर खेलने चला गया। इसी दौरान उसने खेल-खेल में ट्रैक्टर का गियर न्यूट्रल कर दिया। ट्रैक्टर ढलान पर खड़ा था, इसलिए गियर हटते ही वह झटके से आगे बढ़ गया। झटका लगने से दिव्यांश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया।
इलाज से पहले ही टूट गई सांसें
हादसे को देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। बच्चे को गंभीर हालत में पास के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) गोसाईंगंज ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही दिव्यांश की मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसे घर वापस ले आए। दुख की इस घड़ी में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी। दिव्यांश के अलावा सुनील की एक बेटी भी है।
ऐसे हादसों से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान:
- वाहन हमेशा समतल और ठोस जमीन पर ही खड़ा करें।
- अगर ढलान पर खड़ा करना पड़े, तो पहियों के नीचे ईंट या लकड़ी का गुटका जरूर लगाएं।
- अगर ट्रैक्टर में कोई उपकरण जुड़ा हो, तो उसे नीचे की ओर सुरक्षित स्थिति में कर दें।
- वाहन से उतरने से पहले इंजन बंद करें और चाबी निकाल लें।
- बच्चों को वाहन के आसपास खेलने ना दें, खासकर जब वाहन स्टार्ट हो या ढलान पर खड़ा हो।