ATM में फंसा कार्ड, साइबर ठगों ने हाई कोर्ट के वकील को बनाया निशाना... कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए हजारों रुपए

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 May, 2025 12:52 PM

lucknow news atm was trapped card was changed and account was cleared

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया है। इस बार ठगों ने हाई कोर्ट के अधिवक्ता को चकमा देकर उनके खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए। घटना तब हुई जब अधिवक्ता एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पुलिस ने...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया है। इस बार ठगों ने हाई कोर्ट के अधिवक्ता को चकमा देकर उनके खाते से हजारों रुपए उड़ा लिए। घटना तब हुई जब अधिवक्ता एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर की अवध विहार कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह 20 मई को मुंशीपुलिया चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचे थे। उन्होंने एटीएम में कार्ड लगाया और पूरा प्रोसेस किया, लेकिन रुपए नहीं निकले। एटीएम की स्क्रीन पर संदेश आया कि 'चिप नहीं पढ़ी जा सकी' और उनका कार्ड मशीन में फंस गया। मनोज कुमार पास की एचडीएफसी शाखा में सहायता के लिए गए और वहीं उन्हें मोबाइल पर मैसेज आने लगे कि उनके खाते से कई बार में कुल ₹34,559 रुपए निकाल लिए गए हैं। इसके बाद वह बैंक के एक कर्मचारी और पुलिस चौकी के एक एसआई के साथ एटीएम बूथ पर लौटे। जब बैंक कर्मचारी ने मशीन से कार्ड निकाला, तो वह कार्ड मनोज कुमार का नहीं बल्कि किसी और का निकला।

ठगी की आशंका
पीड़ित का कहना है कि एटीएम में कुछ संदिग्ध लोग पहले से मौजूद थे। उन्हें शक है कि उन्हीं लोगों ने चालाकी से कार्ड बदल दिया और बाद में खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला गाजीपुर थाने में दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

सिर्फ वकील ही नहीं, और भी लोग हुए शिकार
इसी तरह गोमतीनगर के विराट खंड-2 की रहने वाली गायत्री त्यागी ने बताया कि उनके खाते से ₹32,888 रुपए निकाले गए, जबकि उन्होंने किसी को कोई बैंक जानकारी नहीं दी थी। विराट खंड-1 के रहने वाले मो. काशिक के साथ भी ऐसा ही हुआ और उनके खाते से ₹80,000 रुपये उड़ाए गए। दोनों ने पुलिस और बैंक में शिकायत दर्ज कराई है।

सावधानी ही बचाव है: एटीएम इस्तेमाल करते वक्त रखें ये बातें ध्यान में-
- एटीएम में कोई अजनबी हो तो पैसे ना निकालें। पहले उसे बाहर जाने को कहें।
- एटीएम के कीपैड या मशीन में कोई संदिग्ध बदलाव जैसे ढीलापन या अलग से कैमरा नजर आए, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
- अगर कार्ड फंस जाए या कुछ गड़बड़ी लगे, तो किसी अनजान व्यक्ति की मदद ना लें। बैंक कर्मचारी या सुरक्षा गार्ड की सहायता लें।
- पिन नंबर हमेशा गुप्त रखें। डालते समय हाथ से कीपैड ढक लें।
- कार्ड इस्तेमाल के बाद सुरक्षित रूप से अपने पास रखें।
- बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें ताकि हर लेनदेन का एसएमएस अलर्ट मिल सके।
- कभी भी कार्ड नंबर, CVV या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें।

पुलिस की अपील
पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बैंक और एटीएम से संबंधित कोई भी परेशानी हो, तो सीधे बैंक या अधिकृत व्यक्ति से ही मदद लें। जल्दबाजी और लापरवाही से ठगों को मौका मिल जाता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!