सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही बॉलीवुड के इस हीरो की हुई थी मौत, फंदे पर लटका मिला था शव, गर्लफ्रेंड को काटनी पड़ी थी सजा......

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 May, 2025 04:56 PM

this hero of sonali bendre had died like sushant singh

चमक-धमक से भरी बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के लिए हर कोई अपनी किस्मत आजमाने आता है। छोटे शहरों से आए इन लोगों में से जहां कइयों ने रातों-रात सफलता भी पाई.......

UP Desk : चमक-धमक से भरी बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के लिए हर कोई अपनी किस्मत आजमाने आता है। छोटे शहरों से आए इन लोगों में से जहां कइयों ने रातों-रात सफलता भी पाई। वहीं कई ऐसे भी स्टार्स हैं जिनकी इस इंडस्ट्री में एक न चल सकी। कई ने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ की मौत उनके साथ राज बनकर चली गई तो वहीं कुछ की मौत को हत्या बताया गया। जिसमें जिया खान, प्रत्युषा बनर्जी, दिव्या भारती, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बेहतरीन कलाकारों के नाम शुमार हैं। 

पिता ने किया हत्या का दावा 
हम आपको आज एक ऐसे ही एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सोनाली बेंद्रे के साथ काम किया और उनकी भी अचानक हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया था। एक्टर के पिता का दावा था कि उन्होंने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या की गई थी। उनकी अचानक मौत ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे। इस एक्टर की कहानी जानकर आपको सुशांत सिंह राजपूत केस की याद आ जाएगी। जिस एक्टर की बात यहां की जा रही है उनका नाम कुणाल सिंह है। वह 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में काफी पॉप्युलर हुए थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

हिंदी में भी रिलीज हुई थी फिल्म 
हरियाणा में कर्नल राजेंद्र सिंह के घर जन्मे कुणाल सिंह ने लीड एक्टर के तौर पर 1999 में, तमिल सिनेमा से सोनाली बेंद्रे के साथ रोमांटिक फिल्म 'कधलार धिनम' में काम कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस मूवी की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए इसे हिंदी में भी डब किया गया था। इस फिल्म को 'दिल ही दिल में' के नाम से रिलीज किया गया था।

डेब्यू के बाद नहीं चली एक भी फिल्म 
अपनी डेब्यू फिल्म के बाद कुणाल ने कई तमिल फिल्मों में काम किया जैसे कि 'पारवई ओंद्रे पोथुमे' और 'पुन्नगई देसम।' हालांकि, शुरुआती हिट के बाद कुणाल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। उनकी कई फिल्में डिब्बा बंद भी हो गईं और कुछ शूट तो हो गईं लेकिन रिलीज नहीं हो पाईं। 

दो बेटियों के पिता थे कुणाल 
बता दें कि कुणाल सिंह की शादी अनुराधा नाम की महिला से हुई थी और वो दो बेटियों के पिता थे। हालांकि, कई रिपोर्टों ने दावा किया कि अनुराधा और कुणाल की शादी ठीक नहीं चल रही थी क्योंकि उनकी पत्नी को-एक्ट्रेस लवीना भाटिया के साथ उनकी नजदीकियों पर शक करती थीं। 

मुंबई फ्लैट पर लटका मिला शव, पुलिस ने लवीना भाटिया को किया गिरफ्तार 
7 फरवरी 2008 को कुणाल को एक्ट्रेस लवीना भाटिया ने उनके मुंबई वाले घर में लटका हुआ पाया। हिंदी फिल्म 'योगी' पर काम कर रहे एक्टर ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले टीम और लवीना के साथ मीटिंग की थी। कुणाल की मौत के बाद लवीना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था क्योंकि वह उनकी मौत के समय उनके साथ उनके घर पर थीं। 

एक्टर ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश 
पुलिस को दिए गए अपने बयान में लवीना ने कहा था कि वह 10 मिनट के लिए वॉशरूम गई थी और जब वह वापस लौटीं तो एक्टर ने फांसी लगा ली थी। फिर लवीना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले इसलिए उसे महीनों बाद पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना था कि कुणाल कराटे में ब्लैक बेल्ट थे। इसलिए अगर उन पर कोई अटैक करता तो वह खुद को बखूबी बचा सकते थे। इतना ही नहीं, एक्टर ने पहले भी अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

दोबारा खोला गया केस 
कुणाल सिंह का केस तब फिर से खोला गया जब उनके पिता कर्नल राजेंद्र सिंह ने उनकी मौत में गड़बड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा था-'उसके दाहिने हाथ पर चोट के निशान से पता चलता है कि किसी ने उसे पीछे से पकड़ रखा था। गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। अगर उसने खुद को फांसी लगाई होती तो गर्दन उस जगह से नीचे होती। ऐसा लग रहा था कि गला घोंटने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया था। इसके अलावा वह सोफे पर और दूसरा सूटकेस पर लटका हुआ पाया गया था, जिस पर यकीन करना मुश्किल है।' कुणाल के पिता के अनुसार जब फ्लैट में कोई और मौजूद था तो उसका बेटा आत्महत्या कैसे कर सकता है? कुणाल के पिता राजेंद्र ने यह भी कहा कि कुणाल को कैसे पता था कि लवीना वॉशरूम में कितना समय बिताती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!