Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 May, 2025 09:12 AM

Lucknow News: देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पाकिस्तानी जासूसों का नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने दिल्ली निवासी मोहम्मद हारून नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए...
Lucknow News: देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पाकिस्तानी जासूसों का नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने दिल्ली निवासी मोहम्मद हारून नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। हैरानी की बात ये है कि हारून पेशे से कबाड़ी है, लेकिन उसके संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी मुजम्मल हुसैन से थे, जो भारत में पाकिस्तानी वीजा मामलों को संभालता था।
वीजा के नाम पर वसूली और जासूसी
जांच एजेंसियों के अनुसार, हारून और मुजम्मल ने मिलकर वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूले।हारून उन लोगों से संपर्क करता जो पाकिस्तान जाना चाहते थे। वह वीजा दिलाने के बदले पैसे मांगता और वह रकम मुजम्मल हुसैन के बताए हुए खातों या लोगों तक पहुंचाता। इस पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था।
गंभीर आरोप- देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करना
हारून पर यह भी आरोप है कि वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान भेजता था। मुजम्मल हुसैन, जो पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात था, उसी के कहने पर हारून ने बैंक खातों की जानकारी, पैसों का ट्रांसफर और अन्य संदिग्ध गतिविधियां कीं। इन जानकारियों का उपयोग भारत की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने में किया गया।
पाकिस्तान आना-जाना और वहीं की रिश्तेदारी
मोहम्मद हारून की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है, जिस कारण वह अक्सर वहां आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुजम्मल हुसैन से हुई थी, जो बाद में जासूसी गतिविधियों में शामिल हो गया।
मुजम्मल को देश छोड़ने का आदेश
जब सारी जानकारी सामने आई, तो भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात मुजम्मल हुसैन को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है। भारत में किसी भी देश के दूतावास से जुड़े व्यक्ति पर जासूसी का यह गंभीर आरोप है।
वाराणसी और मुरादाबाद से भी गिरफ्तारियां
इस मामले से जुड़े और लोग भी एटीएस के निशाने पर हैं। वाराणसी से तैफुल नामक एक शख्स को एटीएस ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया। जबकि कुछ दिन पहले मुरादाबाद का एक कारोबारी, जो पाकिस्तान आता-जाता था, उसे भी हिरासत में लिया गया।