Film Industry को फिर मिला गहरा झटका, एक और मशहूर कॉमेडियन का अचानक निधन, रुला गया सबको हंसाने वाला......

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 May, 2025 06:40 PM

the comedian who made everyone laugh passed away

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक और मशहूर कॉमेडियन जॉर्ज वेंडट (George Wendt) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है ......

UP Desk : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक और मशहूर कॉमेडियन जॉर्ज वेंडट (George Wendt) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। जॉर्ज वेंडट ने मंगलवार सुबह लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर पर नींद में शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली। उन्हें टीवी शो ‘Cheers’ में अपने आइकॉनिक किरदार नॉर्म पीटरसन से पहचान मिली थी। इस शो के माध्यम से लाखों लोगों को हंसाने वाले जॉर्ज अब इस दुनिया में नहीं रहे। 

सबको हंसाने वाला अब रुला गया
जॉर्ज वेंडट ने 1970 के दशक में अपने करियर की शुरुआत शिकागो की मशहूर कॉमेडी मंडली 'द सेकंड सिटी' से की थी। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्हें पहली बार पहचान 1982 में सीबीएस कॉमेडी शो 'मेकिंग द ग्रेड' से मिली। हालांकि यह शो केवल 6 एपिसोड तक चल सका था। जॉर्ज वेंडट को सच्ची पहचान और शोहरत NBC के सुपरहिट सिटकॉम 'Cheers' से मिली थी। इस शो में उन्होंने बीयर-प्रेमी अकाउंटेंट 'नॉर्म पीटरसन' का किरदार निभाया था।

छह बार एमी अवॉर्ड के लिए नामित हुए
बता दें कि जॉर्ज का शो 'Cheers' इतना प्रसिद्ध हुआ था कि नॉर्म पीटरसन के किरदार के लिए उन्हें लगातार 6 बार एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था। यह किरदार टीवी इतिहास का एक यादगार और स्थायी चेहरा बन गया। इसके अलावा वह ‘सैटरडे नाइट लाइव’, ‘द सिम्पसन्स’, ‘फ्लेच’ और ‘फॉरएवर यंग’ जैसी फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आए। उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गई।

परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर
जॉर्ज वेंडट के निधन की जानकारी उनकी प्रचारक मेलिसा नाथन ने एक आधिकारिक बयान के ज़रिए दी। मेलिसा नाथन ने बयान में कहा – "जॉर्ज वेंडट एक स्नेही पारिवारिक व्यक्ति, प्यारे दोस्त और सभी के लिए प्रेरणा थे। जो भी उन्हें जानता था, वह खुद को सौभाग्यशाली समझता था। उनकी कमी हमेशा खलेगी।" उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस, साथियों और प्रशंसकों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!