वाराणसी में ATS ने पाकिस्तानी जासूस पकड़ा: 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्पर्क में था तुफैल

Edited By Ramkesh,Updated: 22 May, 2025 06:17 PM

ats caught a pakistani spy in varanasi

ATS caught a Pakistani उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तुफैल नामक युवक को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेजता था। आरोपी तुफैल कई...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तुफैल नामक युवक को यूपी एटीएस ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेजता था। आरोपी तुफैल कई पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था।

प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर काम करने का आरोप 
एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी एक व्यक्ति तुफैल पुत्र मकसूद आलम, निवासी जे-15/107 दोशीपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को छति पहुंचाने की नीयत से कार्य किए जा रहा है। यह भी यह सूचना प्राप्त हुई थी कि यह व्यक्ति भारत की आतरिक सुरक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है।

पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था तुफैल
इस आसूचना को एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा विकसित करने पर यह तथ्य पुष्ट हुए और ज्ञात हुआ कि अभियुक्त तुफैल निवासी उपरोक्त पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है। तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लम्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्‌सएप ग्रुप में शेयर करने के साथ गजया ए हिन्द करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था। तुफैल ने द्वारा भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया, इत्यादि के चित्र और उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी।

पाकिस्तान महिला नफीसा के संपर्क में था तुफैल
तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था और यह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के सम्र्पक में था। तुफैल फेसबूक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। दिनांक 22.05.25 को तुफैल पुत्र मकसूद आलम उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.स. 05/25, धारा-148/152 बीएनएस, थाना-एटीएस, लखनऊ पर पंजीकृत कर अभियुक्त को आदमपुर, वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!