UP में बारिश और आंधी-तूफान से कम से कम 50 लोगों की मौत, 21 जिलों में कुदरत ने बरपाया कहर, अभी नहीं थमने वाला मौसम का तांडव.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 May, 2025 06:11 PM

49 people died in rain related incidents in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में बुधवार रात को आए तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक के बीच कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी .....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बुधवार रात को आए तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक के बीच कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। राहत आयुक्त कार्यालय के लखनऊ स्थित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 21 मई की रात आठ बजे से 22 मई 2025 को शाम चार बजे के बीच उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान से संबंधित घटनाओं के कारण कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी। इसके अनुसार 21 और 22 मई की मध्यरात्रि में राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। 

एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र के मुताबिक कई जिलों में पेड़ गिरने, दीवारों और छतों के ढहने और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ये मौतें हुई हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मौतें कासगंज (पांच), फतेहपुर (पांच), मेरठ (चार) और औरैया (चार) जिलों में हुई। इसके अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, कानपुर नगर, एटा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस, चित्रकूट, आंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़ और उन्नाव में भी मौत की खबर है। राहत आयुक्त कार्यालय ने जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को सहायता और अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!