Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 May, 2025 08:32 AM

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही की एक विवाहिता को मायके से नकदी नहीं देने के कारण प्रयागराज जिले से उसके पति द्वारा मोबाइल पर तीन तलाक देने का मामला शुक्रवार को सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू .....
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही की एक विवाहिता को मायके से नकदी नहीं देने के कारण प्रयागराज जिले से उसके पति द्वारा मोबाइल पर तीन तलाक देने का मामला शुक्रवार को सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति के खिलाफ केस दर्ज, दहेज एक्ट की धाराएं लगाईं गईं
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अलीनगर की रहने वाली नगमा बानो की तहरीर पर उसके पति हैदर अली उर्फ बल्लू के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत गुरुवार की देर शाम को मुकदमा दर्ज किया गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नकदी मांग पर मना किया तो मोबाइल पर दे दिया 3 तलाक
उन्होंने बताया कि नगमा की शादी प्रयागराज जिले के झूंसी के रहने वाले हैदर अली उर्फ बल्लू से 2017 में हुई थी, और शादी के बाद से हैदर पत्नी से कभी 50,000 रुपए तो कभी 10,000 रुपए की मांग करता और पूरा नहीं होने पर तलाक देने की धमकी देता था। उन्होंने बताया कि नगमा अपने पति की मांग पूरी करती रही। इस बीच, 21 अप्रैल, 2025 को हैदर अली ने मायके गई अपनी पत्नी से कुछ नकदी लेकर आने को कहा जिसका विरोध करने हैदर अली ने मोबाइल पर उसे तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया।