UP: आसमान से बरसी आफत, किसानों पर कहर बनकर टूटी, केले की फसल हुई बर्बाद; अब सरकार से आखिरी आस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 May, 2025 03:33 PM

disaster rained from the sky wreaked havoc on farmers

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तेज आंधी और बारिश ने किसानों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। खेतों में किसानों की खड़ी फसल तेज आंधी व बारिश में पूरी तरीके से गिर गई जिससे किसान पूरी तरीके से बेहाल हो गए हैं और अब वह चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तेज आंधी और बारिश ने किसानों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। खेतों में किसानों की खड़ी फसल तेज आंधी व बारिश में पूरी तरीके से गिर गई जिससे किसान पूरी तरीके से बेहाल हो गए हैं और अब वह चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

जीविका से लेकर दवा तक का काम खेती पर निर्भर
कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर पडरहवा गांव की बात करें तो यहां केले की खेती बड़े पैमाने पर किसानों ने की थी। तेज आंधी और बारिश ने केले के फसलों को पूरी तरीके से धराशाही कर दिया, जिससे क्षेत्र के किसानों को एक बड़ा नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि उनकी जीविका से लेकर दवा तक का काम खेती पर निर्भर रहता था इस बार की आंधी व बारिश ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं।

भुखमरी के कगार पर किसान
किसानों ने बताया कि फसले बर्बाद हो चुके हैं अब आने वाले दिनों में भोजन दवा और बच्चों के स्कूल तक की फीस कैसे दी जाएगी यह एक बड़ा संकट किसानों के सामने खड़ा हो चुका है। बर्बाद फसलों को लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें सरकार से मदद नहीं मिली तो वह भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!