Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 May, 2025 03:33 PM

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तेज आंधी और बारिश ने किसानों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। खेतों में किसानों की खड़ी फसल तेज आंधी व बारिश में पूरी तरीके से गिर गई जिससे किसान पूरी तरीके से बेहाल हो गए हैं और अब वह चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तेज आंधी और बारिश ने किसानों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। खेतों में किसानों की खड़ी फसल तेज आंधी व बारिश में पूरी तरीके से गिर गई जिससे किसान पूरी तरीके से बेहाल हो गए हैं और अब वह चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
जीविका से लेकर दवा तक का काम खेती पर निर्भर
कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर पडरहवा गांव की बात करें तो यहां केले की खेती बड़े पैमाने पर किसानों ने की थी। तेज आंधी और बारिश ने केले के फसलों को पूरी तरीके से धराशाही कर दिया, जिससे क्षेत्र के किसानों को एक बड़ा नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि उनकी जीविका से लेकर दवा तक का काम खेती पर निर्भर रहता था इस बार की आंधी व बारिश ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं।
भुखमरी के कगार पर किसान
किसानों ने बताया कि फसले बर्बाद हो चुके हैं अब आने वाले दिनों में भोजन दवा और बच्चों के स्कूल तक की फीस कैसे दी जाएगी यह एक बड़ा संकट किसानों के सामने खड़ा हो चुका है। बर्बाद फसलों को लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें सरकार से मदद नहीं मिली तो वह भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।