Edited By Ramkesh,Updated: 23 May, 2025 07:41 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चार कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया चार कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। तीन मरीज होम आइसोलेशन में...
लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चार कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया चार कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है। तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। मरीजों में पति-पत्नी शामिल हैं।
आप को बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19 के ताजा उपवेरिएंट जेएन.1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की थी इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में बनाए गए 10-10 बिस्तरों वाले आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संयंत्र जैसी सुविधाओं को स्थायी रूप से सक्रिय रखा जाए। इन सुविधाओं का नियमित परीक्षण और आवश्यकतानुसार रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जुड़े अन्य कार्यों में भी प्रशिक्षित कर प्रभावी रूप से उपयोग में लाया जाए।