Edited By Purnima Singh,Updated: 22 May, 2025 04:26 PM

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक अजीबोगरीब हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पिछले एक साल से दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियां चुराकर बेच रहा था। जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो सका.....
UP Desk : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक अजीबोगरीब हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पिछले एक साल से दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियां चुराकर बेच रहा था। जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हो सका। चोर की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद व्यापारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
5 से 10 किलोमीटर दूर बेचता था नमक
पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले का है। यहां का एक युवक रात के अंधेरे में दुकानों से नमक की बोरियां चुराकर 5 से 10 किलोमीटर दूर बेचता था। जिससे व्यापारी परेशान हो गए थे। व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
19 तारीख को एक दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज में चोर को देखा, जोकि एक दुकान पर चिकन खरीदने आया था। जिसे व्यापारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर अपने इलेक्ट्रिक रिक्शे से शहर के विभिन्न इलाकों, जैसे जंगीपुर, कठवा मोड़, और अन्य स्थानों से नमक की बोरियां चुराता था।
रिश्तेदार भी था शामिल
चोर के इस कारनामे में उसके साथ उसका एक रिश्तेदार भी शामिल था। नमक की चोरी से दुकानदार काफी परेशान थे। एमएएच इंटर कॉलेज क्षेत्र में भी एक दुकान से नमक चोरी हुआ था। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे दुकानदार ने संभाल कर अन्य व्यापारियों को भेज दिया, ताकि चोर की पहचान हो सके।
व्यापार मंडल ने की सख्त कार्रवाई की मांग
चोर को पकड़ने के बाद व्यापार मंडल ने कोतवाली में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 22 जुलाई 2024 को चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इससे पहले, 13 जुलाई को एमएएच इंटर कॉलेज के पास एक किराने की दुकान से चोर ने नमक चुराया था, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था।