Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 May, 2025 03:37 PM

Fathepur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज दिन दहाड़े एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी डंडों से पीट कर मारा डाला। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने यहां बताया कि बिदंकी थाना क्षेत्र के ग्राम नरैचा निवासी सियाराम कुशवाहा (38) और उसका भतीजा संदीप दोनों...
Fathepur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज दिन दहाड़े एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी डंडों से पीट कर मारा डाला। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने यहां बताया कि बिदंकी थाना क्षेत्र के ग्राम नरैचा निवासी सियाराम कुशवाहा (38) और उसका भतीजा संदीप दोनों शराब पी रहे थे। शराब के नशे में किसी बात को लेकर चाचा भतीजे में विवाद शुरू हो गया।
भतीजे के लाठी-डंडे के वार से चाचा की मौत, आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बीच भतीजे संदीप ने पास में रखी लाठी और डंडो से सियाराम के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे सियाराम गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्यारे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनभद्र में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंका
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव खेत में फेंके जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह जुगैल निवासी हीरामणि ने जुगैल थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके 10 वर्षीय पुत्र कप्तान को रात्रि में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं।