Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 May, 2025 10:41 AM

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है, जहां मुकदमा वापस ना लेने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित विकास पांडेय, निवासी दक्षिणी गौतम नगर, ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि.....
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है, जहां मुकदमा वापस ना लेने पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित विकास पांडेय, निवासी दक्षिणी गौतम नगर, ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। विकास ने आरोप लगाया है कि लखनऊ निवासी आतिफ इकबाल और उसके 3 साथियों ने उसे असलहे के बल पर मुकदमा वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
बिना नंबर की कार से घेरकर दी गई जान से मारने की धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला तब और गंभीर हो गया जब 2 मई की रात को विकास डीजल भरवाकर लखनऊ बाईपास के पास पहुंचा ही था कि एक बिना नंबर प्लेट की कार ने उसकी गाड़ी को रोका। कार से उतरे 4 लोग असलहे से लैस थे, जिनमें आतिफ भी शामिल था। विकास का कहना है कि आतिफ ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर उसने मुकदमा वापस नहीं लिया, तो उसे गोली मार दी जाएगी।
6.32 करोड़ की धोखाधड़ी में केस, पुलिस जांच में जुटी
गौरतलब है कि विकास ने जालौन जिले के कालपी कोतवाली में आतिफ और उसके साथियों के खिलाफ 6.32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। यह रकम मौरंग खदान में साझेदारी देने के नाम पर ली गई थी। पुलिस ने विकास की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आतिफ इकबाल सहित 4 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि नामजद और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह मामला स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।