संजू रानी वर्मा: परिवार ने बनाया शादी का दबाव तो छोड़ा घर, अब UP PCS में मिली सफलता

Edited By Ajay kumar,Updated: 16 Sep, 2020 06:47 PM

family left home to pressure on marriage now success in up pcs

उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने अपनी हिम्मत के बल पर ऐसा काम कर दिखाया कि आज हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। जी हां, मेरठ की रहने वाली संजू रानी वर्मा ने बीते दिनों यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए पीसीएस 2018 के अंतिम चयन परिणाम में कामयाबी हासिल की...

मेरठ: उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने अपनी हिम्मत के बल पर ऐसा काम कर दिखाया कि आज हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मेरठ की रहने वाली संजू रानी वर्मा की। जिन्होंने बीते दिनों यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए पीसीएस 2018 के अंतिम चयन परिणाम में कामयाबी हासिल की है। अब जल्‍द ही संजू कमर्शल टैक्‍स ऑफिसर के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

PunjabKesari

मां के देहांत के बाद घरवालों ने बनाया शादी का दबाव तो घर छोड़ा
संजू रानी वर्मा ने यहां तक का सफर तय करने में कई मुसीबतों का सामना किया फिर भी उन्होंने हौंसला नहीं छोड़ा। दरअसल 2013 में संजू की मां का निधन हो गया। अचानक मां की मौत से संजू के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। संजू मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज से ग्रैजुएशन कर चुकी थीं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पीजी कर रही थीं। मां की मौत के गम से संजू पूरी तरह से उबरी भी नहीं थी कि घरवालों ने उनसे कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर शादी करने का दबाव बनाया। शादी करने का दबाव जैसे-जैसे बढ़ा उनके ऊपर धर्म संकट बढ़ता गया। उन्‍हें अपने सपनों और पारिवारिक जीवन के बीच किसी एक का चुनाव करना था। इसमें से संजू ने कैरियर को चुना और घर छोड़ दिया। अब यूपीएससी क्रेक करने के बाद संजू को इस बात का अफसोस नहीं है कि उन्‍होंने अपने सपनों को चुना।

PunjabKesari

किराए पर एक कमरा लेकर बच्‍चों को पढ़ाया ट्यूशन
पिछले सप्‍ताह उनका नाम उन सफल प्रतियोगियों की लिस्‍ट में था जिन्‍होंने यूपी पीसीएस एग्‍जाम (2018) में कामयाबी हासिल की थी। संजू बताती हैं, 'उस साल (2013) में मैंने न केवल अपना घर छोड़ा बल्कि मुझे डीयू का अपना वह पीजी कोर्स भी छोडऩा पड़ा। मैंने किराए पर एक कमरा लिया और बच्‍चों को पढ़ाने लगी। मैंने प्राइवेट स्‍कूलों में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर भी पढ़ाया। लेकिन किसी तरह मैं सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी करती रही।'

PunjabKesari

IAS बनने का है सपना
अब जल्‍द ही संजू कमर्शल टैक्‍स ऑफिसर के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लेंगी। लेकिन उनके सपने अभी और ऊंचे हैं। वह कहती हैं, 'मैं उम्‍मीद कर रही थी कि मुझे एसडीएम की पोस्‍ट मिलेगी। मेरा अंतिम लक्ष्‍य सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होना है। मैं जिलाधिकारी बनना चाहती हूं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!