ईद की नमाज को लेकर दारुल उलूम का फतवा, कहा-ईदगाह की बजाय घरों में पढ़ें नमाज

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 May, 2020 02:17 PM

darul uloom s fatwa on eid prayers said  read namaz in homes

सहारनपुर में दारुल उलूम देवबन्द ने फतवा जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों की बजाय घरों में ही नमाज पढ़ी जाए।

सहारनपुर: सहारनपुर में दारुल उलूम देवबन्द ने फतवा जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के चलते ईदगाह और मस्जिदों की बजाय घरों में ही नमाज पढ़ी जाए। दारुल उलूम के फतवा विभाग ने संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि माह-ए-रमजान के रोजा के बाद दो रकआत नमाज-ए-ईद अदा कर रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं।

इस बार माह-ए-रमजान कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में ही बीत रहा है। अब चंद दिनों में ईद आ रही है। ईद की नमाज को लेकर रोजेदारों की बैचेनी देखते हुए दारुल उलूम मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने संस्था के मुफ्ती-ए-कराम से नमाज-ए-ईद के लिए सवाल किया तो संस्था की मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने फतवा जारी करते हुए कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज वाजिब है इसलिए इसे पढऩा आवश्यक है। 

मुफ्ती महमूदउल हसन बुलंदशहरी के नेतृत्व की खंडपीठ में शामिल मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी, मुफ्ती वकार अली, मुफ्ती नौमान सीतापुरी, मुफ्ती जैनूल इस्लाम और मुफ्ती फखरुल इस्लाम की खंडपीठ ने जारी फतवे में कहा कि ईद की नमाज तक लॉकडाउन जारी रहने की सूरत में मस्जिद या घरों में (पांच-पांच लोगों द्वारा)नमाज अदा की जा सकती है। साथ ही फतवे में सलाह देते हुए कहा कि जो लोग किसी मजबूरी के तहत ईद की नमाज अदा नहीं कर पाएंगे उनके लिए नमाज-ए-ईद माफ होगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!