Barabanki News: बेखौफ साइबर ठगों का कारनामा, राज्यमंत्री की फेक ID बनाकर परिचितों से मैसेज कर मांगे रुपए...जांच में जुटी पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Nov, 2024 09:29 AM

barabanki news cyber  thugs created fake id of state minister

Barabanki News: उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों ने फर्जी आईडी बना डाली। साइबर जालसाज राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहे हैं।...

Barabanki News: (अर्जुन सिंह) उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों ने फर्जी आईडी बना डाली। साइबर जालसाज राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। मामला राज्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह लोग इस फर्जीवाड़े से सावधान रहें। वहीं राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने साइबर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

साइबर ठगों ने राज्यमंत्री की फेक ID बनाकर परिचितों से मांगे रुपए
आपको बता दें कि इस समय साइबर ठगों के निशाने पर आम लोगों से लेकर मंत्री तक हैं। अब आम लोगों से साइबर ठगी की शिकायतें तो मामूली बात है, इस समय साइबर ठग मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। बाराबंकी जनपद में दरियाबाद विधानसभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली। राज्यमंत्री का फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाने के बाद साइबर ठग राज्यमंत्री के परिचित लोगों के पास मैसेज कर रुपए मांग रहें हैं। मामला राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स पर लिखते हुए लोगों को फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है। वहीं राज्यमंत्री ने साइबर ठगों पर कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की शिकायत पर बाराबंकी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!