ऐसे तो हो चुका UP का विकास… अखिलेश ने BJP को बताया भूमाफिया पार्टी, कहा- सेना में ‘अग्निवीर योजना’ नौजवानों के साथ अन्याय

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 May, 2025 12:14 AM

this is how up has developed akhilesh calls bjp a land mafia party

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना पूरा होगा।

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना पूरा होगा।

कुछ चुनिंदा अधिकारियों के बदलने के बाद टेंडर भी रद्द किये जा रहे
सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि इंवेस्टमेंट समिट से कुछ नहीं होने वाला जो सरकार के दबाव में उद्योगपतियों से वादा तो करवा लेती हैं लेकिन ज़मीन पर कहीं भी निवेश दिखाई नहीं देता और जो कुछ गिने-चुने निवेशक आते भी हैं तो भाजपाई एजेंट और अधिकारी उनसे कमीशन एडवांस में माँगते हैं, जिससे वो निराश होकर लौट जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये भी सुनने में आया है कि कुछ चुनिंदा अधिकारियों के बदलने के बाद टेंडर भी रद्द किये जा रहे हैं। अगर नये अधिकारी के साथ टेंडर भी हर बार बदलवाया जाएगा तब तो हो चुका काम। उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया वैसे भी भ्रष्टाचार के दलदल में फँसा है, ऊपर से कमीशनखोरी का ये खेल। ऐसे तो हो चुका उत्तर प्रदेश का विकास।

सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए
यादव ने कहा कि इस सरकार से विकास और नौकरी, रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसने जनता का भरोसा खो दिया है। भाजपा सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। भाजपा भूमाफिया पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी सेना की बहादुरी और सैनिकों की वीरता पर गर्व है। भारत की सेना सबसे बहादुर और मजबूत है। सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है। लेकिन भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया। हम सभी लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ है। सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!