शादी से एक दिन पहले उठी अर्थी! हल्दी के दौरान नाचती दुल्हन को पड़ा दिल का दौरा, परिवार को नहीं हो रहा विश्वास

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 07:04 AM

a day before the wedding the girl died of cardiac arrest

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी से एक दिन पहले युवती की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार देर रात तक हल्दी की रस्म के दौरान नृत्य कर रही दीक्षा...

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी से एक दिन पहले युवती की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार देर रात तक हल्दी की रस्म के दौरान नृत्य कर रही दीक्षा (22) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह शौचालय गई जहां हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई।

शादी से पहले दीक्षा को हार्ट अटैक, हल्दी में नाचते-नाचते बिगड़ी तबीयत
पुलिस के मुताबिक, दीक्षा की सोमवार को शादी होने वाली थी। पुलिस ने बताया कि घटना इस्लामनगर थानाक्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव की है, जहां दिनेश पाल सिंह की बेटी दीक्षा (22) की शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात लगभग 12.30 बजे हल्दी की रस्म के दौरान नाचते-नाचते दीक्षा को घबराहट होने लगी और वह शौचालय में चली गई। पुलिस ने बताया कि दीक्षा के काफी देर तक नहीं लौटने पर पिता दिनेश पाल सिंह शौचालय गए और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

शौचालय में पड़ी दीक्षा की लाश, परिवार को नहीं हुआ यकीन
पुलिस के मुताबिक, परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि दीक्षा जमीन पर पड़ी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि दीक्षा की शादी मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव के रहने वाले सौरभ से तय हुई थी। इस्लामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है और पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!