200 करोड़ की शाही शादी के बाद 235 क्विंटल कूड़ा एकत्रित, सफाई का पूरा भुगतान करेंगे गुप्ता ब्रदर्स

Edited By Nitika,Updated: 25 Jun, 2019 11:42 AM

235 quintals of garbage collected after the royal wedding of 200 million

उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जोशीमठ की नगरपालिका के द्वारा कूड़ा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरपालिका की टीम के द्वारा अब तक लगभग 235 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है।

चमोलीः उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जोशीमठ की नगरपालिका के द्वारा कूड़ा एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरपालिका की टीम के द्वारा अब तक लगभग 235 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है। वहीं गुप्ता बंधुओंं के द्वारा सफाई की पूरी लागत का भुगतान करने पर सहमति बन गई है।
PunjabKesari
जोशीमठ नगरपालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 47 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है। इसके साथ ही अब तक कुल 235 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया जा चुका है। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्य में 20 कर्मचारियों के अतिरिक्त श्रमिक भी लगाए गए हैं। अभी पूरी सफाई करने में 1-2 दिन का समय और लगेगा।
PunjabKesari
वहीं गुप्ता बंधुओंं ने नगर निगम में 54 हजार रुपए जमा करवाए थे। इसके साथ ही वह सफाई के लिए पूरी लागत का भुगतान करने पर भी सहमत हो गए हैं। बता दें कि प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा सफाई व्यवस्था पर नजर बनाई जा रही है। इसके साथ ही चमोली की जिलाधिकीरी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा 7 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
PunjabKesari






 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!