Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Aug, 2024 02:32 PM
Ghaziabad News:उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ दिन- ब- दिन बढ़ता ही जा रहा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये हो क्या रहा है? कभी मारपीट, कहीं हत्या तो कहीं लूटपाट की घटना हो रही है। क्राइम का ग्राफ घटने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन...
Ghaziabad News: (संजय मित्तल) उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ दिन- ब- दिन बढ़ता ही जा रहा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये हो क्या रहा है? कभी मारपीट, कहीं हत्या तो कहीं लूटपाट की घटना हो रही है। क्राइम का ग्राफ घटने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन गाजियाबाद में जिस तरह की लूटपाट हुई है, इससे कहीं न कहीं पुलिस पर सवाल भी उठते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक किराना कारोबारी से 12 लाख रुपए के लूट की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद थाना इंदिरापुरम में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मामला गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर का है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
फिल्मी स्टाइल में कार रोककर बदमाशों ने लूटी रकम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले पर DCP (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटील ने कहा कि विजय नगर सेक्टर-9 के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल एक किराना कारोबारी हैं। उनकी दुकान नोएडा के बहलोलपुर में है। लिहाजा 27 अगस्त की रात वो दुकान बंद कर कार से गाजियाबाद लौट रहे थे.। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर छिजारसी अंडरपास पर बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार दिखा कर उनकी कार को रोका., इसके बाद हथियार के बल पर ही कार का शीशा तोड़कर कार में रखा पैसों से भरा बैग साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
उठ रहा सवाल कि आखिर यूपी में इतना क्राइम कैसे बढ़ रहा?
अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यूपी में इतना क्राइम बढ़ कैसे रहा है, क्योंकि जिस तरीके से शहर दर शहर कही न कही से वारदात की खबरें आ रही है। उससे यकीनन कानून व्यवस्था पर सवाल उठेंगे। भले कितना ही सीएम योगी पुलिस प्रशासन और अपने कानून व्यवस्था की तारीफ करें, लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है।