मुर्गी चोर निकला कार वाला, डिग्गी में भरी थी 36 मुर्गियां—2 साथी फरार, चोरी का अजीबोगरीब तरीका देखकर पुलिस भी चौंकी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 01:38 PM

even the police were shocked to see the strange method of theft in ghaziabad

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने एक अनोखी और हैरान करने वाली चोरी का खुलासा किया है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में स्थित एक मुर्गी फार्म से 36 मुर्गियां चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।...

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने एक अनोखी और हैरान करने वाली चोरी का खुलासा किया है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में स्थित एक मुर्गी फार्म से 36 मुर्गियां चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। फार्म मालिक शरीफ ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर को उनके मुर्गी फार्म में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने जाल तोड़कर मुर्गियां चोरी कर लीं।

कार में भरी 36 मुर्गियां, आरोपी सरोज धर दबोचा
पुलिस की जांच में सामने आया कि चिरंजूपुरवा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय सरोज, मुर्गियों को कार में भरकर ले जा रहा था। आरोपी को मौके पर 36 मुर्गियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कार की डिग्गी और आगे-पीछे दोनों तरफ मुर्गियां भरी हुई थीं। यह नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई।

दो साथी फरार, पुलिस की सख्त कार्रवाई से मिली सफलता
पुलिस ने बताया कि सरोज अकेला नहीं था, उसके दो साथी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कड़ा संदेश है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तुरंत कार्रवाई की सराहना की।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!