तालाब में नहाने गए बच्चों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, डूबने से 7 की मौत

Edited By prachi,Updated: 28 Jul, 2019 04:35 PM

7 children die after drowning in pond

बिहार के छपरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पानी में डूबने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक साथ सात बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना इसुआपुर के डोइला गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के...

छपराः बिहार के छपरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पानी में डूबने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक साथ सात बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना इसुआपुर के डोइला गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के 10 बच्चे इकट्ठे होकर तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान सात बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों को बचा लिया गया है।स्थानीय लोगों की मदद से सात बच्चों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं।

मृतक बच्चों की पहचान किशन नट के दो पुत्र राजू नट, सूरज नट, मुन्ना नट के दो पुत्र राजा नट, टिमन नट, जितेंद्र नट का पुत्र जीतू नट, वीरेंद्र नट का पुत्र अर्जुन नट एवं पूजन नट का पुत्र सत्यम नट के रूप में की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमाटर्म के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!