अब ट्विटर ने हरीश रावत का अकाउंट किया लॉक, पोस्ट डिलीट करने के बाद हुआ ओपन

Edited By Nitika,Updated: 12 Aug, 2021 01:37 PM

twitter has locked harish rawat account

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक में लिखा क्या भाजपा राहुल गांधी के ट्वीट से डर गई है। क्या यह लोकतंत्र को दबाने की कोशिश नहीं की जा रही है।

देहरादूनः कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने अपने फेसबुक में लिखा क्या भाजपा राहुल गांधी के ट्वीट से डर गई है। क्या यह लोकतंत्र को दबाने की कोशिश नहीं की जा रही है।
PunjabKesari
लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैंने एक मुहिम के तहत #मैं भी_Rahul हूं को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था, Twitter इंडिया ने मेरा #Twitter अकाउंट -/harishrawatcmuk ब्लॉक्ड कर दिया है, इस शर्त के साथ कि आप #मैं भी_राहुल वाले ट्वीट को डिलीट कीजिए और अपना अकाउंट चालू करिए। Rahul Gandhi एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गए। उनके दु:ख को बांटने गए, जो सत्ता पक्ष के लोगों को भाया नहीं क्योंकि लाखों लोगों ने राहुल जी द्वारा परिवार का जिक्र करते हुए ट्विटर में एक #Tweet किया, उस ट्वीट पर देश की #जनता ने अपना रोष व्यक्त किया, अपनी आवाज उठाई, कुछ लोगों ने ऑनलाइन तो कुछ लोगों ने ऑफलाइन उठाई, जो लोकतंत्र में सबका अधिकार है। अभी 3 दिन बाद 15 अगस्त को भारत का #स्वतंत्रता दिवस आ रहा है, यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है।

सन 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने #ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी लेकिन यहां हमारा अधिकार छीना जा रहा है, अभिव्यक्ति की आजादी क्यों छीनी जा रही है? #पत्रकार_बंधुओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, इस बात को प्रमुखता से उठाएं, क्या लोकतंत्र में किसी पीड़ित से मिलना, उसकी आवाज बनना पाप है? #Twitter_इंडिया और भारत का #संविधान लोकतंत्र में क्या इतना कमजोर हो गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी/स्वतंत्रता, उसका अधिकार छीन लिया जा रहा है? क्या #भाजपा, राहुल जी के ट्रेंड होते हुए ट्वीट से इतना डर गई है? मैं भी_Rahul आप भी राहुल
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का टि्वटर अकाउंट भी ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद पोस्ट डिलीट करने के बाद अकाउंट ओपन हो पाया था फिलहाल राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है, जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट ओपन कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!