Edited By Nitika,Updated: 23 May, 2020 10:53 AM
उत्तराखंड के पंतनगर हवाई अड्डे से आगामी 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पंतनगर हवाई अड्डा घरेलू उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस दौरान केन्द्र सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
नैनीतालः उत्तराखंड के पंतनगर हवाई अड्डे से आगामी 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पंतनगर हवाई अड्डा घरेलू उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस दौरान केन्द्र सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
पंतनगर हवाई अड्डा के निदेशक एसके सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार 25 मई से देश के अन्य हवाई अड्डों की तरह पंतनगर हवाई अड्डा से भी घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। फिलहाल दिल्ली-देहरादून के लिए सेवा शुरू होगी। इसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।
बता दें कि यह सेवा पूरे सप्ताह संचालित की जाएगी। इस सेवा के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।