चमोलीः जंगल में लगी आग में झुलसकर एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8

Edited By Nitika,Updated: 15 Apr, 2021 05:29 PM

another person burnt to death in forest fire

उत्तराखंड के चमोली जिले में जंगल की आग को बुझाते हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ इस साल जनवरी से राज्य में वनाग्नि की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली जिले में जंगल की आग को बुझाते हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ इस साल जनवरी से राज्य में वनाग्नि की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

गैरसैंण के पुलिस थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकनिर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रघुवीर लाल (65) की मंगलवार को गडोली गांव में खेत के पास सोनियाला वन क्षेत्र में लगी आग की लपटों में झुलसकर मौत हो गई।

बता दें कि पिछले शनिवार को भी पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट वन रेंज में जंगल में आग लगने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जनवरी में अल्मोड़ा जिले में 2 और फरवरी में बागेश्वर और पौड़ी जिलों में 2-2 व्यक्तियों की मौत हुई थी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!