उत्तराखंड में अतिवृष्टि के चलते 38 सड़कें बाधित, एक व्यापारी नाले में बहा

Edited By Nitika,Updated: 30 Jun, 2022 12:11 PM

38 roads blocked due to heavy rains in uttarakhand

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई भीषण बरसात के चलते कुल 38 सड़कें बाधित हो गईं। बागेश्वर में एएनएम व सीएसची सेंटर को नुकसान हुआ है। पिथौरागढ़ में एक व्यापारी के मोटर साइकिल समेत बहने की सूचना है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई भीषण बरसात के चलते कुल 38 सड़कें बाधित हो गईं। बागेश्वर में एएनएम व सीएसची सेंटर को नुकसान हुआ है। पिथौरागढ़ में एक व्यापारी के मोटर साइकिल समेत बहने की सूचना है।

बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील में अतिवृष्टि के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कें टूट गई हैं। मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक लगभग 212 मिमी. बरसात रिकॉर्ड की गई। यहां सरयू नदी का जलस्तर यकायक बढ़ गया। बरसात के चलते 25 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इनमें बागेश्वर-कपकोट राजमार्ग भी शामिल है। असी के निकट मलबा आने से राजमार्ग बाधित है। दो राज्य व तीन जिला मार्ग के अलावा 20 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। सरयू के किनारे असो में स्थित एएनएम सेंटर व सीएचओ केन्द्र अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गए। यहां कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है।

पिथौरागढ़ जिला आपदा न्यूनीकरण व प्रबंधन केन्द्र के अनुसार जनपद में अतिवृष्टि के चलते मलबा आने से 13 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग भी शामिल है। थल-मुनस्यारी राज्य मार्ग भी बंद बताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 11 सड़कें भी बंद हैं। पिथौरागढ़ जनपद में गाग नदी उफान पर है। जिले में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक भीषण बरसात हुई है। बेरीनाग में 114 मिमी. जबकि डीडीहाट में 50.50, धारचूला 46.80, पिथौरागढ़ 49.00, गंगोलीहाट 13.00 व मुनस्यारी में सबसे कम 12.20 मिमी. बारीश दर्ज की गई।

बताया जा रहा है कि पांखू-कोटमन्या मोटर मार्ग पर देवीगाड के पास एक व्यापारी तेज बहाव की चपेट में आ गया और मोटर साइकिल सहित बह गया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। व्यापारी का शव गधेरे से मिला। नैनीताल में नैनीताल-भवाली मार्ग पर भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। काफी देर तक पर्यटक फंसे रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!