अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में मुफ्त मिलेंगे 3 LPG सिलेंडर

Edited By Nitika,Updated: 12 May, 2022 06:35 PM

3 lpg cylinders will be available in a year for free

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य के अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में 3 घरेलू गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने का निर्णय लिया। राज्य सचिवालय में हुई बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस सिद्धू ने संवाददाताओं को बताया कि...

 

देहरादूनः उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य के अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में 3 घरेलू गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने का निर्णय लिया। राज्य सचिवालय में हुई बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस सिद्धू ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल में कुल सात बिन्दुओं पर फैसले लिए गए हैं, जिनमें, अंतिम विधानसभा सत्रावसान को औपचारिक अनुमोदन प्रदान किया गया।

हरिद्वार जिला पंचायत निर्वाचन के संबंध में निर्णय लिया गया कि महाधिवक्ता से इस संबंध में विधिक पहलू से अवगत करवाएंगे। इसके पश्चात मंत्रिमंडल निर्णय लेगी। सिद्धू ने बताया कि प्रदेश के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में इससे संबंधित लाभार्थियों की संख्या 01 लाख 84 हजार 142 है तथा इस पर कुल 55 करोड़ रुपए का व्यय भार होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में गेहूं खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रुपये.बोनस देने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा शासकीय गारंटी दी जाती है। इसके ऊपर प्रतिभूति शुल्क गन्ना विभाग को देना होता है।

अधिनियम के अनुसार, यह धनराशि गन्ना विभाग, शासन को निशुल्क रूप में देगा। यदि गन्ना मूल्य भुगतान के लिये गन्ना विभाग को धन की आवश्यकता होगी तो उसकी प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यदि इस शुल्क को देने के लिये धन की आवश्यकता होगी तो सरकार वित्तीय सहायता देगी। मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिए जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति, मैदान में 40 रुपए. और पहाड़ में 50 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही, केदारनाथ परिसर निर्माण के संबंध में जिन भवनों को एक मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करनी है, उनके लिए संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!