जैनब फातिमा ने उठाया बड़ा कदम, गैर जमानती वारंट के खिलाफ याचिका दायर...  क्या उलट सकता है कोर्ट का फैसला?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2025 06:07 AM

zainab fatima filed a petition against the non bailable warrant

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने गैर जमानती वारंट जारी करने और संपत्ति कुर्क करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेश नहीं होने के...

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने गैर जमानती वारंट जारी करने और संपत्ति कुर्क करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेश नहीं होने के लिए यह आदेश पारित किया गया था।

जैनब फातिमा, शाईस्ता परवीन और अन्य के खिलाफ कुर्की का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के विशेष न्यायाधीश (एससी.एसटी अधिनियम) ने जैनब फातिमा के साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और तीन अन्य के खिलाफ इस मामले में पेश नहीं होने के लिए कुर्की का आदेश पारित किया है। यद्यपि इस मामले में न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारणवश सुनवाई नहीं हो सकी।

बसपा विधायक राजू पाल के गवाह की हत्या, मामला दर्ज
गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके 2 सुरक्षा गार्डों की 25 फरवरी, 2023 को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के 2 बेटों, अतीक के साथ गुड्डू मुस्लिम और गुलाम, 9 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!