Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 06:50 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है......
Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अब एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ कश्मीरी महिलाएं भारत को लेकर आपत्तिजनक बयान देती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिलाओं को कहते सुना जा सकता है कि "कश्मीर, कश्मीरियों का है और भारत अलग है।"
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यूट्यूबर कश्मीरी महिलाओं से बातचीत कर रहा है। जब वह कहता है कि "कश्मीर भारत का है," तो महिलाएं इससे साफ इनकार कर देती हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दो कश्मीरी महिलाएं यूट्यूबर से इस मुद्दे पर बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक महिला कहती है, "हम कश्मीरी हैं, भारत के लोग भारत के हैं।"
इतना ही नहीं, जब यूट्यूबर उन्हें 'भारत माता की जय' बोलने को कहता है, तो महिला हंसते हुए मना कर देती है और कहती है, "हम मुसलमान हैं, इसलिए यह नहीं कह सकते।" यह वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे देशविरोधी मानसिकता करार देते हुए महिलाओं की आलोचना की है।