Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 04:14 PM

यूपी की बरेली पुलिस के हत्थे एक और पाकिस्तानी प्रेमी चढ़ गया है। बरेली के फरीदपुर में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया......
बरेली (जावेद खान) : यूपी की बरेली पुलिस के हत्थे एक और पाकिस्तानी प्रेमी चढ़ गया है। बरेली के फरीदपुर में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाते चलता दिख रहा है। लेकिन बरेली पुलिस ने युवक का ऐसा इलाज किया के वो अब पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगा रहा है।
बरेली फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी फखरुद्दीन उर्फ डंपी ने पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। उक्त वीडियो व उसके सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बरेली पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए फरीदपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी फखरुद्दीन ने 12 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल द्वारा जांच की गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।