Oyo पहुंचा 'टीचर-स्टूडेंट' का प्रेम, सनकी मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, जो हुआ उड़ा देगा आपके होश.....

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 May, 2025 02:33 PM

the bodies of a student and a teacher were found in a hotel room

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 9वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने अपने प्रेमी शिक्षक के साथ होटल में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा और शिक्षक दोनों के शव होटल के कमरे पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई......

अलीगढ़ (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 9वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने अपने प्रेमी शिक्षक के साथ होटल में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा और शिक्षक दोनों के शव होटल के कमरे पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना होटल संचालक द्वारा इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और दोनों की पहचान कर उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ पुलिस के अधिकारी भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

फर्जी आईडी से होटल में लिया था कमरा
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह एक साथ होटल पहुंचे थे। फिर देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकले। होटल संचालक ने शाम को दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं आया। तभी होटल संचालक ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख सभी के होश उड़ गए। होटल के कमरे में शिक्षक का शव जमीन पर पड़ा था जबकि लड़की का शव बेड पर पड़ा हुआ था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने फर्जी आईडी से होटल में कमरा लिया था। 

एक-दूसरे का दोस्त बताकर लिया कमरा 
आपको बता दें कि घटना अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास स्थित होटल रॉयल रेस्पाइट की है। जहां बन्नादेवी निवासी प्रमोद कुमार के बेटे चंद्रभान मेलरोज बाईपास संतनगर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक था। उसका अपनी छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। होटल संचालक ने बताया कि दोनों आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर होटल आए थे। खुद को एक-दूसरे का दोस्त बताकर कमरा लिया। कहा था कि कमरे में बैठकर बात करेंगे और दो-तीन घंटे में चले जाएंगे।

8-9 घंटे तक दोनों कमरे से नहीं आए बाहर  
वहीं होटल के कमरे से दोनों देर शाम 5 बजे तक बाहर नहीं आए। जब 8-9 घंटे तक दोनों बाहर नहीं आए तो संचालक ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला। तब मामले का पता चला। फर्जी आधार कार्ड से कमरा लिया था। छात्रा नाबालिग है, जबकि टीचर की उम्र करीब 24 साल है। छात्रा ने होटल काउंटर पर फर्जी आधार कार्ड जमा कराया था। घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की आईडी की जांच की, तब मामले का पता चला। वह छात्रा का नहीं था। हालांकि शिक्षक का आधार कार्ड सही था, जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी।

परिवार के विरोध के कारण उठाया कदम
चंद्रभान के पिता प्रमोद ने बताया कि जब उन्हें दोनों के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को रोका। छात्रा नाबालिग थी। लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने लड़की के परिवार के लोगों से भी बातचीत की। लेकिन नाबालिग छात्रा भी लगातार अपने परिवार से झगड़ा कर रही थी। परिवार के विरोध के कारण उठाया कदम। 

एएसपी का बयान 
वहीं घटना को लेकर एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल शिक्षक और छात्रा थे। दोनों के शव होटल के कमरे में मिले हैं। इसको लेकर होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। मगर परिवार के लोग लगातार उनका विरोध कर रहे थे। इस लिए दोनों ने यह कदम उठाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!