Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 01:04 PM

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई......
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेतों के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
तफ्सील से जानिए पूरा मामला
पूरा मामला पटियाली क्षेत्र के सिकंदरपुर वैश्य गांव का है। यहां 20 वर्षीय अंकुर का शव गांव के बाहर खेतों के पास मिला। मृतक अंकुर, कासगंज के नरदोली गांव का रहने वाला था। सोमवार रात लगभग नौ बजे वह पशुओं की देखभाल के लिए खेत पर बने घर की ओर यह कहकर निकला था। वह वहीं रुककर रखवाली करेगा। सुबह जब अंकुर के भाई कुलदीप और राजीव खेत से लौटे तो वह पशुओं वाले घर पर नहीं मिला। वह घर पर भी नहीं था। जिससे परेशान होकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर अंकुर का शव मिला। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती और सीओ राज कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।
हमलावरों ने रास्ते में घेरकर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच में सामने आया कि मृतक का सामान जैसे साइकिल, गमछा और घड़ी रास्ते में अलग-अलग जगहों पर बिखरे पड़े थे, जिससे स्पष्ट होता है कि हमलावरों ने उसे रास्ते में ही घेरकर वारदात को अंजाम दिया।
वीभत्स हत्या का मामला
इस वारदात को बहुत ही क्रूरता के साथ अंजाम दिया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अंकुर के प्राइवेट पार्ट पर भी गोली मारी गई थी और उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। जिससे घटना की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
युवती के परिजनों ने दी थी जान से मारने की धमकी
इस मामले में परिजनों ने प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण बताया है। बकौल राजीव (मृतक का भाई), अंकुर का दो सालों से पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। लगभग एक साल पहले दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। जिसके चलते युवती के परिजनों ने अंकुर को जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बता दें कि घटना के समय अंकुर खेत पर अकेला था क्योंकि उसके पिता राम सेवक और बड़े भाई किशनवीर एक शादी समारोह में गांव से बाहर गए थे।
पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कई गोलियां मारकर की गई है। फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने इस मामले में कहा कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। शरीर पर कई गोली के निशान मिले हैं। मामले में अभी तहरीर न मिलने की भी बात सामने आई है।