'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब देश के दुश्मनों पर यूपी पुलिस का डिजिटल वार, पाकिस्तान प्रेमियों पर 40 FIR... 25 गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 May, 2025 11:14 AM

up police keeping an eye on those showing love for pakistan

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया। मोदी सरकार ने इसका जवाब सिर्फ सीमा पार पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर नहीं दिया, बल्कि देश के अंदर बैठे उन लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी...

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया। मोदी सरकार ने इसका जवाब सिर्फ सीमा पार पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर नहीं दिया, बल्कि देश के अंदर बैठे उन लोगों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर रहे थे और भारतीय सेना के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

Social Media पर देश विरोधी कंटेंट फैलाने वालों पर UP पुलिस का शिकंजा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया। इस अभियान की शुरुआत मेरठ से हुई और अब पूरे प्रदेश में इसे तेजी से चलाया जा रहा है।

अब तक क्या कार्रवाई हुई?
कुल 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है।
25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिन अकाउंट्स पर कार्रवाई हुई, उनमें शामिल हैं:
इंस्टाग्राम के 16 अकाउंट
फेसबुक के 23 अकाउंट
1 यूट्यूब चैनल

24x7 निगरानी कर रही है सोशल मीडिया सेल
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में स्थित सोशल मीडिया सेंटर की स्पेशल टीम लगातार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख रही है। टीम ऐसे अकाउंट्स की पहचान कर रही है जो:
झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं
सेना के खिलाफ गलत बातें पोस्ट कर रहे हैं
देश विरोधी टिप्पणियां कर रहे हैं
ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है और उन्हें ब्लॉक भी कराया जा रहा है। यह काम साइबर क्राइम मुख्यालय की देखरेख में किया जा रहा है।

इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दर्ज हुई FIR
इंस्टाग्राम यूजर्स:
love_you_zindagi_00, ROZAN ALI, Ankit Kumar, sadiq_999d, Krish Yadav, Shran Choudhary, PRAGYA SHIVA VERMA, sonamsingh94068, writer_abhi_47, up_83_aps, Rinki singh, Q͢u͢r͢e͢s͢h͢i͢ s͢a͢a͢b, rihan_alvi_shab_, ali.baba_295, Mohd zaid, Rahis Ahmad

फेसबुक यूजर्स:
Sajid Ali, Parvinda, फर्जी ID (आदित्य भैया सांसद बदायूं), Guddu Baig, Jamat Ali, Sartaj Malik, Mohd Riyaz, vicky khan, saddam Hassan, Ali Ahmadidreshi, shanu khan, Jishan Quresi, chhota imran khan, Sajjad Mo, Pushpendra choudhary, Afsar Ali Ghosi, shadab khan FB, Kamil Khan, Moed Khan, Akeel Khan, Anish Khan, Sajid khan, हबीबुल्ला अंसारी

यूट्यूब चैनल:
Aamir khan 2693

जनता से अपील: अफवाह न फैलाएं, सही जानकारी शेयर करें
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना पुष्टि किए कोई भी पोस्ट या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करे। उन्होंने कहा:
ऐसी किसी भी खबर या वीडियो को शेयर करने से पहले तथ्य जरूर जांचें।
अफवाहों से बचें और दूसरों को भी सावधान करें।
किसी भी संदिग्ध जानकारी की जांच आप सीधे @UPPViralCheck (उत्तर प्रदेश पुलिस का फैक्ट चेक ट्विटर/X हैंडल) पर कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!