Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 05:37 PM

कन्नड़ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है .......................
UP Desk : कन्नड़ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मात्र 33 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन से कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस और परिजन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
राकेश पुजारी अपने दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए उडुपी जिले के करकला तालुक गए थे। इस दौरान, रात करीब 2 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। यह जानकारी एक्टर शिवराज केआर पीट ने दी। उन्होंने बताया कि राकेश ने हाल ही में ‘कांटरा 2’ की शूटिंग पूरी की थी और इसके बाद वह अपने दोस्त के समारोह में शामिल होने गए थे।
फैंस ने दी श्रद्धांजलि
राकेश पुजारी के निधन की खबर जैसे ही उनके फैंस को मिली, सभी मायूस हो गए। यह उनके लिए एक बड़े सदमे जैसा है। उनकी यादें उनके फैंस और दोस्तों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं।