Edited By Purnima Singh,Updated: 14 May, 2025 03:40 PM

यूपी के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। फिर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई.....
आगरा : यूपी के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। फिर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई थी। पूरा मामला साल 2016 का है। हत्या के इस मामले में अब कोर्ट ने सूबतों के आधार पर आरोपी दुल्हन को आजीवन कारावास के साथ-साथ 75 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि आरोपी दुल्हन की पहचान रुबीना और मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई थी।
क्या था पूरा मामला
इस मामले में मृतक शख्स की आगरा के जगदीशपुरा के आवास विकास सेक्टर 4 निवासी बहन ने 25 मई 2016 को पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि रुबीना ने जिसकी हत्या की थी वो उसका छोटा भाई निर्मल सिंह था। निर्मल और रुबीना की शादी 21 मई 2016 को हुई थी। घर में खुशी का माहौल था। 25 मई की सुबह जब उनका भतीजा उनको उठाने के लिए गया तो निर्मल अपने बेड पर पड़े हुए थे। काफी उठाने के बाद भी जब वो नहीं उठे तो फिर घर के दूसरे लोगों को बुलाया गया। जिसके बाद निर्मल को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पूछताछ में उगला राज
घटना के बाद से ही रुबीना का अता-पता नहीं था। जब घर आकर ठीक से देखा गया तो नकदी और जेवरात गायब थे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी दुल्हन रुबीना को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी रुबीना ने कबूला कि वह पहले से ही शादीशुदा थी। वह ज्यादा उम्र के पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करती थी। फिर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।
दूध में दिया था जहर
पुलिस की जांच में पता चला कि शादी के दो दिन बाद ही रुबीना ने अपने पति को दूध में जहर देकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी रुबीना को 31 जून को गिरफ्तार कर लिया था।