'पाकिस्तान की गीदड़ भभकी में भारत के मुसलमान नहीं आने वाले', Pakistan की उलमा काउंसिल पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 May, 2025 04:26 PM

maulana shahabuddin s strong warning to pakistan regarding indian muslims

भारत पाकिस्तान विवाद में उलमा काउंसिल पाकिस्तान के ऐलान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी भड़क उठे ......

बरेली (जावेद खान) : भारत पाकिस्तान विवाद में उलमा काउंसिल पाकिस्तान के ऐलान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी भड़क उठे, कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान यहां के तमाम धार्मिक लोगों के साथ मिल जुल कर रहता है, उलमा काउंसिल पाकिस्तान की गिदड़ भभकी जैसी धमकियों से भारत का मुसलमान प्रभावित होने वाला नहीं है और कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। कुछ सालों में वहां आतंकवादी गतविधियां बहुत कम हुई हैं। भारत सरकार ने कश्मीरी अवाम के साथ स्वाहारदपूण माहौल में वार्ता का सिलसिला जारी रखा। इसी वजह से कश्मीर की अवाम ने खूब सहियोग भी किया। यही वजह है कि आज कश्मीर की जनता अमन व शांति चाहती है, आतंकवाद से उब चुके हैं, शांति के रास्ते पर चल रहे हैं।

'हिन्दू और मुस्लिम के बीच दरार डालने वालों के बहकावे में न आएं'
मौलाना बरेलवी ने भारत के तमाम मुसलमानों और खास तौर पर मस्जिद के इमामों से अपील की है कि जुमे की नमाज के बाद सामूहिक तौर पर देश की एकता, अखंडता और दुश्मनों को ढ़ेर करने के लिए "दुआ" का एहतमाम करें। जुमे के दिन को "यौमे दुआ" के तौर पर मनाएं। इमाम अपनी तकरीरों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ अवाम को बताएं, और ये भी बताएं कि भारत की इस मुश्किल घड़ी में दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एक जुट रहे, हिन्दू और मुसलमानों के दरमियान दरार डालने वाले लोगों के बहकावे में न आएं।

पाकिस्तान की उलेमा काउंसिल के संदर्भ में आया मौलाना का बयान 
दरअसल, मौलाना का ये बयान पाकिस्तान की उलेमा काउंसिल के संदर्भ में आया।  जिसमें पाकिस्तान उलमा काउंसिल ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि न इस जुमे को पाकिस्तान की सभी मस्जिदों से भारत के खिलाफ एकजुटता का ऐलान होगा।  कश्मीर को गाज़ा नहीं बनने दिया जाएगा। फलीस्तीन पाकिस्तान से दूर है पर कश्मीर हमारे पास है।

'हम आतंकवाद जैसी बड़ी बिमारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं' 
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान उलमा काउंसिल को हम मुंह तोड़ जवाब देना जानते हैं। भारत के उलमा और आम मुसलमान भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं और भाविष्य में भी खड़े रहेंगे। पाकिस्तानी संगठन के बहकावे और उकसाने वाली बातों में कोई आने वाला नहीं। इस घटिया मानसिकता को समाप्त करना होगा। हम आतंकवाद जैसी बड़ी बिमारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और जीत हमारी ही होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!