योगी के मंत्री ने बसपा सुप्रीमो की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मायावती ‘जननायक’ कहलाने की मुनासिब हकदार

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Oct, 2025 05:48 PM

yogi s minister praised the bsp supremo saying mayawati rightfully

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद जिले के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे। उनका दौरा सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठकर विकास योजनाओं की समीक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने...

इटावा (अरवीन): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद जिले के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे। उनका दौरा सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठकर विकास योजनाओं की समीक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेधड़क रखी।

बैठक में जिलाधिकारी शुभांत कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुजेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे, जहां कानून-व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और लोकहित से जुड़े कामों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। परन्तु उसी दौरान उनसे पत्रकारों ने जब राजनीतिक सवाल किए, तो उन्होंने मायावती की प्रशंसा से लेकर सपा पर तीखी टिप्पणी और वोटर सूची सुधार तक कई ऐसे बिंदु उठाए जो चर्चा का विषय बने रहेंगे।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि मायावती ने सामाजिक तौर पर पिछड़े तबकों को संगठित कर सत्ता में पहुंचाने का जो मार्ग दिखाया, वह सराहनीय है। उनके शब्दों में मायावती ‘जननायक’ कहलाने की मुनासिब हकदार हैं क्योंकि उन्होंने कांशीराम के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया। वहीं, उन्होंने यह भी माना कि अगर किसी समय मायावती ने वर्तमान सरकार के कुछ कामों की सराहना की है, तो उसे सकारात्मक तरीके से देखा जाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पिछले दौर में कुछ नीतियों ने आंबेडकरी मिशन को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इतिहास में महापुरुषों के नामों के साथ छेड़छाड़ करना या उनकी छवि बदलकर सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का अपमान करना गलत है। राजनीति का मूल उद्देश्य समाज को जोड़ना होना चाहिए न कि विभाजित करना। यह बात उन्होंने कई बार दोहराई। सपा के लोग हमेशा से महापुरुषों का अपमान करते है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!