Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Apr, 2025 08:24 PM

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मुसलमान के नाम पर जिस तरह के आतंकवादी संगठन बने हुए हैं, यह इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।
Bareilly News, (मो. जावेद खान): ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि मुसलमान के नाम पर जिस तरह के आतंकवादी संगठन बने हुए हैं, यह इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।
मौलाना रजवी ने कहा कि टूरिस्टों के नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाना इस्लाम की तालीम के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी मजहब इस तरह की हिंसा की इजाजत नहीं देता। इस घटना को उन्होंने इस्लाम को बदनाम करने की सुनियोजित योजना बताया, जिसे आतंकी संगठन अंजाम दे रहे हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन इस्लाम के नाम पर काम कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में ये इस पाक मजहब को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन संगठनों के पीछे पाकिस्तान की सरपरस्ती है, जो लंबे समय से आतंकवाद को पनाह देता आ रहा है। मौलाना ने केंद्र सरकार से मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र में इस मामले को उठाया जाए ताकि पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा बेनकाब हो। उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह एक न एक दिन पीओके में तिरंगा झंडा जरूर लहराएगा।