सवालों के घेरे में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, युवक की गिरफ्तारी ने मचाई हलचल... क्या है पूरी कहानी?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Apr, 2025 07:05 AM

during the procession slogan of pakistan zindabad was raised youth arrested

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक जुलूस के दौरान कथित रूप से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि मनियर थानाक्षेत्र के मनियर...

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक जुलूस के दौरान कथित रूप से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि मनियर थानाक्षेत्र के मनियर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव के मद्देनजर 27 अप्रैल को एक जुलूस निकाला गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि जुलूस के दौरान एक युवक ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया।

'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने पर युवक गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि चंद्र प्रकाश गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार को ‘एक्स' पर जुलूस का वीडियो पोस्ट कर घटना की जानकारी दी और पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। बलिया जिला पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पाकिस्तानी नारे की जांच के लिए वीडियो भेजा फॉरेंसिक लैब
बताया जा रहा है कि पुलिस ने वीडियो को जांच के लिए वाराणसी स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा है। पुलिस ने बताया कि लैब की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में इरशाद नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!