भारत में प्यार, पाकिस्तान में अतीत! सीमा बोली- 'भारत की बहू हूं', वकील की अपील- 'दया दिखाए सरकार'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2025 07:02 AM

love in question after the terrorist attack will seema return to pakistan

Noida News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान वापस भेजे जाने की आशंका का सामना कर रही सीमा हैदर के वकील ने कहा है कि उनके साथ दया दिखाई जानी चाहिए, क्योंकि वह भारत की बहू हैं। सीमा पहले से ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादीशुदा थी और 2023 में अपने 4...

Noida News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान वापस भेजे जाने की आशंका का सामना कर रही सीमा हैदर के वकील ने कहा है कि उनके साथ दया दिखाई जानी चाहिए, क्योंकि वह भारत की बहू हैं। सीमा पहले से ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शादीशुदा थी और 2023 में अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी थी, ताकि वह एक भारतीय व्यक्ति से शादी कर सके। केंद्र द्वारा आतंकी हमले के जवाब में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को महीना खत्म होने से पहले भारत छोड़ने का आदेश दिए जाने के बाद वह नए सिरे से जांच का सामना कर रही है।

सीमा को 'भारत की बहू' बताकर वकील ने मांगी सहानुभूति
मिली जानकारी के मुताबिक, उनके वकील ए पी सिंह ने कहा कि सीमा ने पाकिस्तान में रहते हुए हिंदू धर्म अपना लिया और नेपाल तथा भारत में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक भारतीय से विवाह कर लिया। इसलिए अब वह भारत की बहू हैं और लोगों को उनके प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीमा को निशाना बना रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए।

पाकिस्तान में तलाक के बाद नेपाल में हुई शादी, अब भारत में बसाई नई जिंदगी
सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में रहते हुए सीमा ने अपने पति को तलाक दे दिया और अपने पिता के घर चली गई। पिता की मौत के बाद उसकी मुलाकात सचिन मीना से हुई। बाद में दोनों दोस्त बन गए और सीमा ने पाकिस्तान में हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद सीमा नेपाल आ गई, जहां उसने सचिन से शादी कर ली। उसके बाद उसने भारत में कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन कर लिया। दंपति की एक बच्ची है और उसका नाम भारती रखा गया है, जिसका मतलब मीरा होता है।

सीमा की भावुक अपील: 'पाक की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं – मुझे यहीं रहने दें
वकील ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लड़की को जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। सीमा ने 26 अप्रैल को सरकार से अपील की कि उसे भारत में रहने दिया जाए। एक वीडियो क्लिप में उसे यह कहते हुए सुना गया कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!