जंगली जानवरों ने पशुबाड़े में घुसकर कई भेडों को मौत के घाट उतारा, 1 दर्जन भेडों के बच्चे लापता हुए

Edited By Imran,Updated: 15 Sep, 2024 06:26 PM

wild animals entered the cattle shed and killed the sheep

यूपी के बहराइच में सियार हमले के बाद अब हमीरपुर जिले में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला है। यहां खूंखार जंगली जानवरों ने गांव के पशुबाड़े में घुसकर भेडों पर जानलेवा हमला किया है। इन खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक भेडों को नोंच नोंच...

हमीरपुर ( रविंद्र सिंह ): यूपी के बहराइच में सियार हमले के बाद अब हमीरपुर जिले में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला है। यहां खूंखार जंगली जानवरों ने गांव के पशुबाड़े में घुसकर भेडों पर जानलेवा हमला किया है। इन खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक भेडों को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि भेडों के एक दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी लापता हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव मे फैली तैसे ही पूरे गांव में हडकंप मच गया। यहां के डरे सहमे लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पडताल शुरू की।
PunjabKesari
दरअसल यह पूरा मामला बिवांर थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव का है। यहां गांव निवासी लल्ला पाल हर रोज की तरह अपनी भेडों को पशुबाड़े में बांधकर अपने घर चला गया था। तभी शनिवार की देर रात जंगली जानवरों के झुंड ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर हमला कर दिया और खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन भेडों को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि खूंखार जानवरों ने भेडों के गर्भ से निकाल कर उनके बच्चों को भी अपना निवाला बनाया है। जब सुबह लल्ला पाल अपने पशुबाड़े पहुंचा तब वहां यह सब देखकर उसके होश उड गए। उसने यह भी देखा की एक दर्जन के आसपास भेडों के छोटे छोटे बच्चे भी लापता हैं।
PunjabKesari
इसी बीच घटना की जानकारी गांव में फैली तब गांव के लोग इकट्ठा हुए और फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई...स्थानीय पुलिस वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल की। मौके पर पहुंचे डीएफओ ने जानकारी दी है की ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पडताल में ऐसा सामने आया है कि  जंगली जानवरों के झुंड ने इस घटना को अंजाम दिया है। पशुबाड़े के आसपास मृत भेंडें पाई गई हैं। जंगली जानवरों के पैरों के निशानों को देखकर ऐसा लगता है कि लकडबग्घों के झुंड ने हमला किया है।

हमला करने वाले जानवरों की  तलाश की जा रही है। गांव में पांच सदस्यीय टीम लगा दी गई है जो यहां के जंगली जानवरों पर नजर रखेगी जिससे आगे इस प्रकार की घटनाएं न हों पाएं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने सभी भेडों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!