Edited By Imran,Updated: 15 Sep, 2024 06:26 PM
यूपी के बहराइच में सियार हमले के बाद अब हमीरपुर जिले में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला है। यहां खूंखार जंगली जानवरों ने गांव के पशुबाड़े में घुसकर भेडों पर जानलेवा हमला किया है। इन खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक भेडों को नोंच नोंच...
हमीरपुर ( रविंद्र सिंह ): यूपी के बहराइच में सियार हमले के बाद अब हमीरपुर जिले में भी जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिला है। यहां खूंखार जंगली जानवरों ने गांव के पशुबाड़े में घुसकर भेडों पर जानलेवा हमला किया है। इन खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन से अधिक भेडों को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया है। जबकि भेडों के एक दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी लापता हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव मे फैली तैसे ही पूरे गांव में हडकंप मच गया। यहां के डरे सहमे लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पडताल शुरू की।
दरअसल यह पूरा मामला बिवांर थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव का है। यहां गांव निवासी लल्ला पाल हर रोज की तरह अपनी भेडों को पशुबाड़े में बांधकर अपने घर चला गया था। तभी शनिवार की देर रात जंगली जानवरों के झुंड ने पशुबाडे में घुसकर भेडों पर हमला कर दिया और खूंखार जानवरों ने लगभग दो दर्जन भेडों को नोंच नोंच कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि खूंखार जानवरों ने भेडों के गर्भ से निकाल कर उनके बच्चों को भी अपना निवाला बनाया है। जब सुबह लल्ला पाल अपने पशुबाड़े पहुंचा तब वहां यह सब देखकर उसके होश उड गए। उसने यह भी देखा की एक दर्जन के आसपास भेडों के छोटे छोटे बच्चे भी लापता हैं।
इसी बीच घटना की जानकारी गांव में फैली तब गांव के लोग इकट्ठा हुए और फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई...स्थानीय पुलिस वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच पडताल की। मौके पर पहुंचे डीएफओ ने जानकारी दी है की ग्रामीणों द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पडताल में ऐसा सामने आया है कि जंगली जानवरों के झुंड ने इस घटना को अंजाम दिया है। पशुबाड़े के आसपास मृत भेंडें पाई गई हैं। जंगली जानवरों के पैरों के निशानों को देखकर ऐसा लगता है कि लकडबग्घों के झुंड ने हमला किया है।
हमला करने वाले जानवरों की तलाश की जा रही है। गांव में पांच सदस्यीय टीम लगा दी गई है जो यहां के जंगली जानवरों पर नजर रखेगी जिससे आगे इस प्रकार की घटनाएं न हों पाएं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने सभी भेडों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।