पत्नी ने प्रेमी संग जाने के लिए पति को दी धमकी, बोली- रोका तो 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी, फिर...

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jun, 2025 07:33 PM

wife threatens husband to go with her lover says if you stop me

बुंदेलखंड के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के जरिए एक विवाहित महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। पत्नी ने न सिर्फ पति को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी, बल्कि डेढ़ साल...

महोबा (अमित श्रोतीय):  बुंदेलखंड के महोबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के जरिए एक विवाहित महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। पत्नी ने न सिर्फ पति को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी, बल्कि डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी अत्याचार करने लगी। आखिरकार पति ने अपनी और बेटे की सुरक्षा को देखते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया।

PUBG गेम बना विवाद की जड़
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले की है। यहां के रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार पेशे से हलवाई हैं। उनकी शादी वर्ष 2022 में बांदा जिले की मटौंध निवासी आराधना से हुई थी। शादी के बाद आराधना को मोबाइल गेम PUBG खेलने की लत लग गई। इसी दौरान लुधियाना (पंजाब) निवासी शिवम नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गई।

पति और बच्चे पर बढ़ता गया अत्याचार
पीड़ित शीलू के अनुसार, वह दिनभर दुकान पर काम करता था, वहीं उसकी पत्नी घर पर घंटों PUBG खेलती रहती थी। कुछ ही समय में उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और घर में जानबूझकर झगड़े करने लगी। आरोप है कि आराधना ने अपने डेढ़ साल के बेटे को पीटकर पति के खिलाफ झूठे आरोप गढ़ने की कोशिश की। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान अब भी मौजूद हैं।

हत्या की धमकी और प्रेमी की एंट्री
शीलू का कहना है कि पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह उनके बीच आया तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी। हालात तब और बिगड़ गए जब बीते दिन आराधना का प्रेमी शिवम 900 किलोमीटर दूर लुधियाना से महोबा पहुंच गया। उसने घर आकर हंगामा किया, जिस पर शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिवम को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।

पति ने बच्चे के साथ नई शुरुआत का लिया फैसला
घरेलू कलह और मानसिक तनाव के बीच शीलू ने आखिरकार पत्नी को प्रेमी संग जाने की इजाज़त दे दी। आराधना ने भी बेटे और पति को छोड़कर शिवम के साथ जाने का निर्णय लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि शीलू ने बेटे के साथ रहकर जीवन दोबारा शुरू करने की बात कही है। यह घटना न सिर्फ एक टूटते हुए परिवार की कहानी है, बल्कि यह भी चेतावनी देती है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत किस हद तक जिंदगी को प्रभावित कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!