UP के बुढाना में क्वारंटाइन नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 18 May, 2020 10:56 PM

wife alia sent divorce notice to quarantine nawazuddin siddiqui in up s budhana

अपने परिवार के साथ ईद मनाने को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना पहुंचे क्वारंटाइन बॉलीवुड के सशक्त अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने व्हाट्सएप पर तलाक का लीगल कानूनी नोटिस भेज दिया है।

मुंबई/लखनऊः अपने परिवार के साथ ईद मनाने को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना पहुंचे क्वारंटाइन बॉलीवुड के सशक्त अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने व्हाट्सएप पर तलाक का लीगल कानूनी नोटिस भेज दिया है। उनकी पत्नी ने 10 साल की असफल शादी के बाद आखिरकार लॉकडाउन में ही अपने पति को तलाक का नोटिस भेज द‍या है।

आलिया के वकील अभय सहाय ने साफ किया है कि क्‍योंकि इस स‍मय पोस्‍ट ऑफिस बंद हैं और स्‍पीड पोस्‍ट से नोटिस नहीं भेजा जा सकता, इसलिए एक्‍टर को Whatsapp और ईमेल के जरिए नोटिस भेज दिया गया है। वहीं नवाज की पत्‍नी ने इस नोटिस पर कहा है कि उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था। ये दोनों पति-पत्‍नी लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। नवाज के बच्‍चे भी उनकी पत्‍नी के पास ही रह रहे हैं। आलिया ने अपने बिगड़े हुए रिश्ते पर भी बात की है।

आलिया के वकील अभय सहाय के मुताबिक उनकी क्लाइंट और अभिनेता की पत्नी ने यह नोटिस तलाक और मेंटेनेंस के लिए भेजा है। वकील के मुताबिक आलिया ने खुद भी नवाज को इस नोटिस की कॉपी व्हाट्सऐप पर भेजी है लेकिन नवाजुद्दीन ने इस नोटिस का कोई जबाब देना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देनी भी जरूरी नहीं समझा है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!