Edited By Ramkesh,Updated: 11 May, 2025 08:23 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने सिर्फ 3 घंटे बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया, जिससे यूपी में होने वाली तिरंगा यात्रा को...
सहारनपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने सिर्फ 3 घंटे बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया, जिससे यूपी में होने वाली तिरंगा यात्रा को रोकना पड़ा।
इस बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा,“पूरा देश जानना चाहता है कि पहलगाम के हमलावर कौन हैं और कहां हैं? सरकार को यह साफ करना चाहिए कि घटना के बाद क्या कार्रवाई की गई।” उन्होंने यह भी पूछा कि भारत को किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की जरूरत क्यों पड़ रही है, जब कश्मीर पहले से ही भारत का हिस्सा है। इमरान मसूद ने कहा,“हम अमेरिका से कश्मीर पर बात क्यों करेंगे? कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा।”सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा,“आज उनकी नेतृत्व की बहुत कमी महसूस हो रही है।
ये भी पढ़ें:- 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पांच जवान शहीद, सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को किया ढेर
लखनऊ: तीनों सेनाओं के डायरेक्टर जनरल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तरह की गई कार्रवाई की जानकारी दी। शिवतांडव की धुन से हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद शामिल हैं।