कौन है आगरा धर्मांतरण रैकेट का सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी? हिंदू से बना ईसाई, फिर इस्लाम किया कबूल; महेंद्र उर्फ पप्पू पाल के कारनामों से गांव वाले स्तब्ध

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Jul, 2025 12:06 AM

who is abdul rehman qureshi the kingpin of agra conversion racket

धर्मांतरण के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल पप्पू जादौन मूल रुप से उत्तर प्रदेश‌ के फिरोजाबाद‌‌ जिले का निवासी है जो 35 वर्ष पूर्व अपने भाई की हत्या होने के बाद गांव से चला गया था। ठाकुर से‌ वह कब ‌मुसलमान‌ बन गया...

Firozabad News: धर्मांतरण के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल पप्पू जादौन मूल रुप से उत्तर प्रदेश‌ के फिरोजाबाद‌‌ जिले का निवासी है जो 35 वर्ष पूर्व अपने भाई की हत्या होने के बाद गांव से चला गया था। ठाकुर से‌ वह कब ‌मुसलमान‌ बन गया गांव वाला कोई नहीं जानता है। ‌धर्मांतरण से जुड़े घिनौने काम में शामिल होने की जानकारी मिलने पर गांव वाले भी स्तब्ध हैं।

धर्मांतरण को लेकर चल रही पुलिस कार्रवाई में आगरा पुलिस ने दिल्ली से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है, जो धर्मांतरण गिरोह का सरगना है‌। पुलिस को पूछताछ में जानकारी हुई कि अब्दुल रहमान फिरोजाबाद के थाना रजावली के गांव रामगढ़ का रहने वाला है। जो मूल रूप से ठाकुर जाति का है करीब वर्ष 1990 से गांव छोड़ चुका है। इस दौरान वह ईसाई बन गया। इसके कुछ साल बाद इस्लाम स्वीकार कर लिया। पूर्व में उसका नाम महेंद्र पाल जादौन उर्फ पप्पू था। लेकिन फिर धर्मांतरण के काले खेल में शामिल हो गया।बताया जा रहा है कि अब्‍दुल रहमान की पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम हैं। ये भी पहले हिंदू ही थीं।

बीते दिनों अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अब्दुल रहमान को धर्मांतरण से जुड़े लोग 'रहमान चाचा' कहते थे। वह एक यूट्यूब चैनल चलाता था और अपने पॉडकास्ट के जरिए 'इस्लामी कट्टरपंथ' और हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत भरा प्रोपेगेंडा फैलाता था। साथ ही हिंदू लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट करने के लिए अपने गैंग के लोगों को ट्रेनिंग देता था। उसके गैंग के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए हिंदू धार्मिक प्रतीकों का अपमान किया जाता था और उन्हें 'बुतपरस्त' बताकर मानसिक रूप से कमजोर किया जाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!