Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 08:01 AM

Balrampur News: अवैध धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा और उसके समूह पर अब कड़ी कार्रवाई हो रही है। 17 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई अहम दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी बलरामपुर के उतरौला स्थित बाबा...
Balrampur News: अवैध धर्मांतरण के मामले में छांगुर बाबा और उसके समूह पर अब कड़ी कार्रवाई हो रही है। 17 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई अहम दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी बलरामपुर के उतरौला स्थित बाबा ताजुद्दीन की 3 मंजिला बुटीक पर हुई। ईडी की टीम सुबह 5 बजे दुकान पर पहुंची, लेकिन दुकान बंद थी क्योंकि छांगुर और उसका बेटा महबूब एटीएस की हिरासत में हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि दुकान में कोई कर्मचारी नहीं था। इसके बाद ईडी ने अनुमति लेकर दुकान का ताला तोड़ा और जांच शुरू की। जांच सुबह 7.30 बजे शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चली। दुकान में कपड़े बिखरे पड़े मिले।
ईडी को छापेमारी में क्या-क्या मिला?
- छांगुर और नसीर वाडीलाल के बीच 2017 का एक एमओयू (संधि पत्र)
- नीतू और नवीन के धर्मांतरण के दस्तावेज़
- रिपब्लिक ऑफ पनामा में रजिस्टर्ड कंपनी मेसर्स लोगोस मरीन और नवीन रोहरा के बीच क़रारनामा
- नीतू और मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन के बीच भवन निर्माण के कागजात
- एजी कंस्ट्रक्शन और नीतू के बीच कानूनी विवाद से जुड़े दस्तावेज
- आश्वी बुटीक को छांगुर को देने के लिए तैयार एनओसी
- नसीर वाडीलाल का छांगुर को पॉवर ऑफ अटॉर्नी
- शफीउल्लाह, प्रदीप और राजनारायण के बीच 2014 में बने एग्रीमेंट के कागज
- नसीर वाडीलाल का छांगुर के पक्ष में बनाया गया वाहन बेचने का एग्रीमेंट
- कृष्ण इंटरनेशनल द्वारा यूनाइटेड मरीन को फंड देने से जुड़े दस्तावेज
- मुंबई के रुनवाल ग्रीन्स में संपत्ति बिक्री का ड्राफ्ट सेल डीड
- नवीन के पिता घनश्याम रोहरा के उत्तराधिकारी को संपत्ति देने से जुड़े दस्तावेज
- कई कंपनियों के मास्टर डेटा
- मेसर्स कृष्ण इंटरनेशनल को मिले फंड्स से जुड़े कागजात
- मेसर्स साध्वी एंटरप्राइजेज को छांगुर को सौंपने का पॉवर ऑफ अटॉर्नी
- 2017 में नसीर वाडीलाल का छांगुर के पक्ष में बना एग्रीमेंट
- नवीन रोहरा और अन्य के पक्ष में एसआरओ मुंबई कुर्ला से जुड़े दस्तावेज
- वस्रामभाई पटेल और नसीर वाडीलाल के बीच 2017 में बने क़रारनामे
- एसआरओ मुंबई कुर्ला का छांगुर के पक्ष में बना सेल डीड
- यूनाइटेड मरीन कंपनी के वित्तीय स्टेटमेंट्स (2012, 2018, 2020)
- यूनाइटेड मरीन के कंपनी प्रोफाइल से जुड़े दस्तावेज
- स्टेट बैंक के बैंक स्टेटमेंट्स
- छांगुर का यूएई में एंट्री परमिट
- रास-अल-खमैया के मेसर्स आरके इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज
- स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक में हबीब बैंक के दस्तावेज
- बलरामपुर के मेसर्स आश्वी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की टेस्ट रिपोर्ट
आगे की कार्रवाई
ईडी इन सभी दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है और जांच कर रही है कि किस-किस व्यक्ति और कंपनी का इस सिंडिकेट से क्या संबंध है। जानकारी मिली है कि विदेशों से मिले फंड के जरिए अवैध धर्मांतरण और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम हो रहा था। इसलिए ईडी और एटीएस पूरे यूपी में छांगुर और उसके सहयोगियों द्वारा खरीदी गई या जिनसे जुड़ी संपत्तियों की सूची तैयार कर रही है। इन संपत्तियों को अवैध धन से खरीदा गया या कोई डील हुई, इसका भी पता लगाया जा रहा है।