Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Jul, 2025 04:53 PM

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि देशभर में सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। डरा-धमकाकर और...
लखनऊ (अश्विनी कुमार सिंह) : विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि देशभर में सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। डरा-धमकाकर और बहला-फुसलाकर हिंदू परिवारों और खासकर युवतियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में पीड़ित परिवार और युवतियां भी रहीं मौजूद
गोपाल राय ने कहा कि यह कोई सामान्य घटनाएं नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी संगठन इसके पीछे सक्रिय हैं जो हिंदू समाज को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में कई पीड़ित परिवार और युवतियां भी मौजूद रहीं। इन पीड़ितों ने बताया कि किस तरह उन्हें धमकाया गया और मजबूरी में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। कुछ पीड़ितों ने यह भी बताया कि उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी गई थी।
केंद्रीय एजेंसियों से कराई जाए जांच
गोपाल राय ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि जबरन धर्मांतरण के मामलों की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ रासुका (NSA) और यूएपीए (UAPA) जैसी कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। परिषद ने दावा किया कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का और भी बड़ा खुलासा किया जाएगा।
पीड़ितों की आपबीती ने दिया झकझोर
प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित युवतियों ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उनकी पहचान कर पहले दोस्ती की गई, फिर शादी और धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर धमकी दी गई। कई परिवारों ने बताया कि उनके घरों में भय का माहौल बना हुआ है।