Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 11:09 AM

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपनी ही 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटका दिया और गांव की गलियों में घुमाता रहा। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया...
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपनी ही 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटका दिया और गांव की गलियों में घुमाता रहा। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और गुस्से में है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2023 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति और ससुरालवाले उस पर 2 लाख रुपए और एक कार लाने का दबाव बना रहे थे। जब उसने दहेज नहीं दिया, तो उसका पति बेकाबू हो गया और हैवानियत की हद पार कर दी।
मासूम पर निकाली दहेज की भड़ास
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उनके 8 महीने के बेटे को 4 बार उल्टा लटका कर पूरे गांव में घुमाया, ताकि वह डर जाए और मायके से दहेज मंगवाए। सबसे शर्मनाक बात यह है कि आरोपी पति लोगों से खुद कहता रहा, 'इसका वीडियो बनाओ!'
बच्चे की हालत खराब, मां रो-रोकर हुई बेहाल
पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद से बच्चे की तबीयत काफी खराब है और वह जैसे-तैसे उसका इलाज करवा रही है। महिला बेहद गरीब है और उसने कहा कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उसने मांग की है कि उसके पति और पूरे ससुरालवालों को जेल भेजा जाए।
पुलिस की कार्रवाई क्या हुई?
थाना मिलक की प्रभारी निशा खटाना ने जानकारी दी कि आरोपी पति को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया है और मामले को परामर्श केंद्र भेजा गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह एक मासूम बच्चे की जान से जुड़ा मामला है।