Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Apr, 2025 03:21 AM

सनातन संस्कृति और अध्यात्म से साक्षात्कार कराने वाला महामेला महाकुंभ का आयोजन समाप्त होने के बाद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार को पांटून पुल का पीपा हटाते समय क्रेन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गयी जिसमें चालक सहित 4 मजदूर घायल हो गए।
Prayagraj News: सनातन संस्कृति और अध्यात्म से साक्षात्कार कराने वाला महामेला महाकुंभ का आयोजन समाप्त होने के बाद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार को पांटून पुल का पीपा हटाते समय क्रेन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गयी जिसमें चालक सहित 4 मजदूर घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फाफामऊ पंटून संख्या 23 पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपा हटाने के दौरान यह हादसा हुआ। हाइड्रा गंगा में गिरी तो उसमें बैठे श्रमिक लक्ष्मण निषाद के कंधे पर गंभीर चोट आ गई। म्योहाल के पास निजी हास्पिटल में उनका उपचार किया जा रहा है। तीन अन्य श्रमिक को हल्की चोट आई, जिन्हें तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में उपचार कर घर भेज दिया गया।
फाफामऊ पांटून पुल संख्या 23 का पीपा हटाने का कार्य कराया जा रहा है। रविवार की सुबह हाइड्रा से पीपा उठाया जा रहा था इसी दौरान उसका संतुलन एकाएक गड़बड़ा गया। इससे वह गंगा में गिर गई। इसके चलते श्रमिक मुन्ना, राम अधार, श्रवण कुमार और लक्ष्मण को चोट लग गई।