बसपा नेता का बेटा घोड़ी चढ़ा तो बहन जी ने पिता को हाथी से उतारा, जानिए पूरा मामला

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2024 03:45 PM

when bsp leader s son rode a mare his sister got his father

विवाह का बंधन बेहद पवित्र माना जाता है। कभी इस रिश्ते के बीच में दो दुश्मन देश की सीमाएं भी बाधा नहीं बनती थी लेकिन इस दौर में तो कभी धर्म तो कभी जाति विवाह के पवित्र बंधन में आड़े आने लगी थी, इसी कड़ी में एक और कुप्रथा ने जन्म लिया और वह है राजनीतिक...

रामपुर (रवि शंकर शादी): विवाह का बंधन बेहद पवित्र माना जाता है। कभी इस रिश्ते के बीच में दो दुश्मन देश की सीमाएं भी बाधा नहीं बनती थी लेकिन इस दौर में तो कभी धर्म तो कभी जाति विवाह के पवित्र बंधन में आड़े आने लगी थी।  इसी कड़ी में एक और कुप्रथा ने जन्म लिया और वह है राजनीतिक दल और सियासी पार्टियां जिनके शिखर पर बैठे लोग खुद तो भले ही अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी से भी हाथ मिला लें और कहीं भी गठबंधन कर लें लेकिन उनके कार्यकर्ता और जमीनी नेता के बच्चे अगर वैवाहिक बंधन में बनना चाहे तो इसकी कीमत उनके माता-पिता को अपनी राजनीतिक कुर्सी गवा कर चुकानी पड़ती है। सकी ताजा मिसाइल मिली रामपुर में जहां 4 बार बसपा के रामपुर जिलाध्यक्ष रहे, 2 बार बसपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़ चुके पूर्व दर्ज राज्य मंत्री रहे बसपा नेता सुरेंदर सिंह सागर को बहन जी के फरमान पर बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

PunjabKesari

बसपा नेता को मायावती ने पार्टी से निकाला
बहुजन समाज पार्टी से निष्कासन के पीछे बेहद दिलचस्प कहानी है। उन पर ना तो कोई पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा और ना ही किसी तरह का जवाब तलब हुआ बल्कि सीधे निष्कासन का फरमान सुना दिया गया वजह बताई गई की बसपा नेता सुरेंद्र सागर के बेटे अंकुर सागर का विवाह समाजवादी पार्टी के नेता, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी व विधायक आलापुर और पूर्व सांसद अंबेडकर नगर त्रिभुवन दत्त की बेटी कुसुम दत्त के साथ हुआ। इसके बाद बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का आदेश आया और बेटे को घोड़ी चढ़ाने की कीमत सुरेंद्र सागर को अपनी पार्टी से निष्कासित हो कर अदा करना पड़ी।

सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से बसपा नेता के बेटे की हुई शादी
इस बाबत भाजपा पूर्व बसपा नेता सुरेंद्र सिंह सागर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देखिए इस पूरे घटनाक्रम में जो जानकारी मिली है बेटे के शादी का रिसेप्शन 3 दिसंबर को था।  2 दिसंबर को पार्टी के जो कोऑर्डिनेटर थे वह बहन जी के पास गए थे। उन्होंने बुलाया था किसी और काम से, तो वहां चर्चा यह भी हुई कि मेरे बेटे की शादी सपा विधायक की बेटी से हुई है। इस पर जो सलाहकार थे उन्होंने बार-बार बहन जी से इस बात को रिपीट किया तो बहन जी ने इस पर कहा ठीक है अगर ऐसी बात है तो आप लोग शादी में मत जाना लेकिन हमारी तरफ से लोगों का निमंत्रण था और कार्ड गए हुए थे इसलिए अधिकतर लोग आए थे क्योंकि हमारे सबसे पारिवारिक संबंध है।

सुरेंद्र सिंह सागर बोले- समाज के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे
 यहां के वर्तमान जिला अध्यक्ष के द्वारा यह शिकायत भेजी गई की बहन जी के आदेश का पालन न करते हुए लोग शादी में पहुंचे हैं इस बात को कोऑर्डिनेटरों ने बड़ा चढ़कर पेश किया और इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिलवाया। यह पूछे जाने पर की समाजवादी पार्टी के विधायक की बेटी से आपके बेटे की शादी हुई इसलिए आपको यह खामियाजा भुगतना पड़ा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेंद्र सागर बोले जिसमें खामियाजा की कोई बात नहीं है हम तो बहुजन मोमेंट की विचारधारा के व्यक्ति हैं समाज के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।

निष्कासन की खबर मिलने पर आपको कैसा लगा?
 यह पूछने पर सुरेंद्र सागर बोले देखिए पार्टी कोई भी हो हाईकमान का फैसला सर्वोपरि होता है उसमें फैसले में कुछ चीज गलत भी होती हैं कुछ सही भी होती है उसकी आलोचना जैसे-जैसे पूरे जिले में पूरे प्रदेश में लोगों को जानकारी मिली है तो मैं सोचता हूं ज्यादातर लोगों ने पार्टी के इस निर्णय की आलोचना की है कि इस तरह का फैसला नहीं होना चाहिए।

1995 से बीएसपी में सक्रिय रूप से राजनीति शुरू की
यह पूछे जाने पर के कितने समय तक आप बीएसपी में रहे हैं उन्होंने बताया कि मैं 1995 में सक्रिय रूप से राजनीति शुरू की थी और जिले में मंडल में और ज़ोन में कोई ऐसा पद नहीं बचा है जिसमें रहकर मैंने पार्टी के लिए कार्य नहीं किया हो। दो बार विधायक का चुनाव भी लड़ा हूं 2009 में और 2022 में।  सरकार में रहकर दर्ज मंत्री का पद भी रहा है मेरे पास। चार बार मैं जिला अध्यक्ष रहा हूं, मंडल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी लगातार मैं निभाई है और पार्टी के लिए काफी संघर्ष किया है उत्तर उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी भी रहा हूं।

अब आप का अगला कदम क्या होगा?
आगे क्या रणनीति होगी इस सवाल पर उन्होंने कहा देखिए हमारे पार्टी में हमसे आस्था रखने वाल उनसे चर्चा करके यह तय करेंगे कि आगे क्या करना है । बहन जी से मेरी अपील है कि इस तरह के निर्णय लेने से बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी थी वह धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है और सबसे ज्यादा नुकसान बहन जी के साथ समाज की उसे वर्ग को हो रहा है जो बहुजन समाज पार्टी को वोट देते हैं, सहयोग करते हैं, वह लोग पूरी तरीके से आज मायूस है। जिस तरह से बहन जी निर्णय ले रही है अगर बहन जी के निर्णय सही हो जाए तो बहुजन समाज पार्टी जो देश में तीसरे नंबर की पार्टी है देश के पहले नंबर की पार्टी बन सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!